Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमण से 312 और मरीजों की मौत, 15747 नए मामले

हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमण से 312 और मरीजों की मौत, 15747 नए मामले
, शुक्रवार, 14 मई 2021 (18:00 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 15747 नए मामले सामने आए हैं।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 13 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कोविड-19 से मुक्त होने की दर 86.8 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मरीज थे और वर्तमान में यह संख्या घटकर 1,93,815 रह गई है।
ALSO READ: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग अपना रहे हैं ये 7 तरह के उपाय
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 15,747 नए मामले आए, जबकि इस अवधि में 26,174 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक संक्रमण से मुक्त होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 13,85,855 हो गई है। प्रसाद ने कहा कि अब तक राज्य में 4.41 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसमें बुधवार को परीक्षण किए गए 2.63 लाख से अधिक नमूने शामिल हैं।
ALSO READ: Coronavirus से जीतना है तो शामिल कर लीजिए इन 10 बातों को अपनी life में
उन्होंने कहा कि राज्य के फिलहाल संक्रमित लोगों में से 1,57,257 पृथकवास में हैं और घर पर रहकर ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं और बाकी लोगों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में हो रहा है। राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि कुल 1.44 करोड़ से अधिक खुराक दी गई, जिसमें 1.13 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के 18 जिलों में अभी तक 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा था और 17 मई से राज्य के 23 जिलों में टीकाकरण किया जाएगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अच्छी खबर, पिछले 24 घंटे में संक्रमितों से ज्यादा संख्‍या स्वस्थ होने वालों की