देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पिछले दिनों कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी आई है। कोरोना कर्फ्यू का असर कोरोना की रफ्तार पर दिखने लगा है।
राज्य सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है, लेकिन इसमें कुछ छूटें भी नागरिकों को दी है।
राज्य सरकार ने 8 जून की सुबह तक कोरोना पाबंदियों को जारी रखे जाने का फैसला किया। उत्तराखंड में बीती 10 मई से कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था। कर्फ्यू का तीसरा चरण 1 जून की सुबह 6 बजे खत्म होने जा रहा है।