Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी Corona से संक्रमित, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी Corona से संक्रमित, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती
, सोमवार, 23 नवंबर 2020 (21:47 IST)
ऋषिकेश। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद वह सोमवार को एम्स, ऋषिकेश में भर्ती हुई हैं। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि राज्यपाल में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

रविवार की रात राज्यपाल ने स्वयं सोशल मीडिया पर अपने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की सूचना साझा करते हुए कहा था कि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। राज्यपाल ने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और अपनी जांच करवाने का आग्रह भी किया।

शुक्रवार की शाम को एक सप्ताह के अवकाश के बाद आगरा से देहरादून लौटीं राज्यपाल ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने कहा कि मुश्किल हालात मुझे मजबूत बनाएंगे : मोहम्मद सिराज