मुख्य बिंदु
-
दुनियाभर में तेजी से पांव पसारता 3 वेरिएंट का वेरिएंट
-
डेल्टा स्वरूप का वायरस तेजी से फैलता है
-
अन्य देशों में भी प्रसार को लेकर चिंता
नई दिल्ली। डेल्टा 3 वेरिएंट, सार्स-कोव-2 का वायरस है तथा इसका दुनियाभर में तेजी से पांव पसार रहा है। अमेरिका के बाद वैज्ञानिकगण दुनिया के अन्य देशों में भी इसके प्रसार को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल भारत में डेल्टा-3 से संक्रमित एक भी मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन इनसाकॉग समिति ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। यह जीनोम सीक्वेंसिंग की निगरानी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डेल्टा-3 वेरिएंट पहले मिले डेल्टा स्वरूप के मुकाबले न सिर्फ ज्यादा तेजी से फैलता है, बल्कि यह टीकाकरण करवा चुके या फिर संक्रमित हो चुके लोगों को भी अपनी जद में ला सकता है। दुनियाभर में हुई जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान 2,28,888 नमूनों में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है। भारत से लिए गए 90 फीसदी नमूनों में डेल्टा 3 वेरिएंट के वेरिएंट मिले हैं। अत: इसको लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है।