Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटना में शादी पर टूटा कोरोना का कहर, दूल्हे की मौत, 100 से ज्यादा संक्रमित

हमें फॉलो करें पटना में शादी पर टूटा कोरोना का कहर, दूल्हे की मौत, 100 से ज्यादा संक्रमित
, बुधवार, 1 जुलाई 2020 (07:38 IST)
पटना। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के एक गांव में हाल में आयोजित एक विवाह समारोह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी श्रृंखला के रूप में उभर कर सामने आया है। इस शादी ने 100 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 350 से अधिक लोगों की ‘कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग’ कर उनकी जांच किए जाने पर पिछले कुछ दिनों के भीतर पालीगंज में 100 से अधिक लोगों में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
 
विवाह में शामिल हुए दूल्हे के 15 करीबी रिश्तेदार भी संक्रमित पाए गए जिन्होंने संभवत: और लोगों को संक्रमित किया। दूल्हा हरियाणा के गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा था, जो मई के अंतिम सप्ताह में अपनी शादी के लिए डीहपाली गांव स्थित अपने घर लौटा था। 'तिलक' समारोह के कुछ दिनों बाद, उसमें लक्षण दिखने शुरू हो गए थे।
 
 शादी की तारीख 15 जून को दूल्हे को तेज बुखार था पर परिवार के सदस्यों की जिद पर उसने बुखार की दवा लेकर विवाह की रस्मों को अदा किया। 2 दिन बाद 17 जून को दूल्हे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पटना स्थित एम्स ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
 
 
 
अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन को सूचित किए बिना ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन किसी ने जिलाधिकारी को फोन किया और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इसके बाद मृतक के सभी करीबी रिश्तेदारों का 19 जून को परीक्षण कराया गया।
 
एहतियात के तौर पर 24-26 जून को जिस गांव में शादी हुई थी, वहां एक विशेष शिविर स्थापित कर 364 लोगों के नमूने एकत्र किए गए थे। उनमें से 86 लोग संक्रमित मिले।
 
प्रखंड विकास अधिकारी चिरंजीव पांडेय ने कहा कि मीठा कुआं, खगारी मोहल्ला और पालीगंज बाजार के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से सेनेटाइज किए जाने के साथ सील कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए लोगों को इलाज के लिए बिहटा और फुलवारीशरीफ स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती कराया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज से 31 जुलाई तक अनलॉक 2, इन राज्‍यों को नहीं मिलेगा फायदा