Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुलेगा राज, आखिर कहां से जन्मा कोरोनावायरस, WHO की मदद के लिए तैयार चीन

हमें फॉलो करें खुलेगा राज, आखिर कहां से जन्मा कोरोनावायरस, WHO की मदद के लिए तैयार चीन
, गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (22:20 IST)
बीजिंग। चीन ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोनावायरस के उत्पत्ति स्थल का पता लगाने के वैश्विक प्रयासों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मदद करने को तैयार है। दुनिया में महामारी फैलने को लेकर चीन इसलिए सवालों के घेरे में है, क्योंकि तमाम विशेषज्ञ कोरोनावायरस का उत्पत्ति स्थल चीनी शहर वुहान को मानते हैं और उनका आरोप है कि चीन ने समय रहते इस घातक विषाणु के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।
विषाणु के मूल का पता लगाने में मदद करने संबंधी चीन का बयान ऐसे समय आया है, जब संयुक्त 
राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के विशेषज्ञ मध्य चीनी शहर का दौरा करने की तैयारी कर रहे हैं। बीबीसी ने डब्ल्यूएचओ के हवाले से कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की 10 सदस्यीय टीम कोरोनावायरस के उत्पत्ति स्थल की जांच करने अगले महीने वुहान शहर का दौरा करेगी।
 
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में इस बारे में एक सवाल के जवाब में 
कहा कि डब्ल्यूएचओ ने भी चीन को कोरोनावायरस के उत्पत्ति स्थल का पता लगाने संबंधी वैश्विक 
प्रयासों की ताजा स्थिति से अवगत कराया है और चीन इस विषाणु के मूल का पता लगाने के वैश्विक प्रयासों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मदद करने को तैयार है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने 28,000 करोड़ रुपए के सैन्‍य उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी