Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona : एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को WHO की हरी झंडी, साउथ अफ्रीका में उठे थे सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona : एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को WHO की हरी झंडी, साउथ अफ्रीका में उठे थे सवाल
, गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (07:00 IST)
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सलाह देने वाले स्वतंत्र विशेषज्ञों ने एस्ट्राजेनेका टीके के उन देशों में भी उपयोग की सिफारिश की जहां कोरोनावायरस के नए स्वरूप लोगों में सामने आए हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का जो नया स्वरूप सामने आया है, उसके विरुद्ध इस टीके के प्रभाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे कुछ मामलों के सामने आने के बाद साउथ अफ्रीका में टीकाकरण अभियान को रोक दिया गया था।
 
वैसे दुनियाभर में (इन विशेषज्ञों की) सलाह का स्वास्थ्य अधिकारी उपयोग करते हैं लेकिन वे संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों के वास्ते इस टीके की खेप के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी जैसा नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने बयान में कहा है कि यह वैक्सीन 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए भी सुरक्षित है।
 
यह मंजूरी शुक्रवार और सोमवार को डब्ल्यूएचओ समूह की अलग बैठकों के बाद आ सकती है जहां इस बात का आकलन किया जाएगा कि एस्ट्राजेनेका टीके का आपात उपयेाग वांछित है या नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र सरकार ने Twitter से 257 अकाउंट डिएक्टीवेट करने को कहा