Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lockdown 2.0 : Corona के खिलाफ जंग में PM मोदी की रणनीति का WHO भी हुआ कायल

हमें फॉलो करें Lockdown 2.0 : Corona के खिलाफ जंग में PM मोदी की रणनीति का WHO भी हुआ कायल
, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (17:08 IST)
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (Corona virus) खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को भारत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारत की यह पहल कोरोना को परास्त करने के लिए समय से उठाए गए कठोर कदम का परिचायक है।
 
पीएम मोदी ने 25 मार्च को लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक करने का ऐलान किया किया है।
 
WHO की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए, समय से किए गए भारत के कठोर फैसले की डब्ल्यूएचओ प्रशंसा करता है।
 
संक्रमण को रोकने के लिए मरीजों की संख्या में कितनी कमी आएगी, अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने सहित अन्य प्रभावी उपायों को करने में 6 सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन, वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होगा।
 
डॉ. सिंह ने कहा कि बहुत-सी बड़ी चुनौतियों के बावजूद, इस महामारी को परास्त करने में भारत पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। 
 
इस वायरस को हराने के लिए परीक्षा की इस घड़ी में हर देशवासी से अधिकतम योगदान अपेक्षित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी राहत, रेलवे ने माल ढुलाई से जुड़े कई शुल्क किए माफ