Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WHO ने 'जोखिम मुक्त प्रमाण पत्र' के विचार के खिलाफ किया आगाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें WHO ने 'जोखिम मुक्त प्रमाण पत्र' के विचार के खिलाफ किया आगाह
, शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (17:10 IST)
बर्लिन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 'जोखिम मुक्त प्रमाण पत्र' के विचार के खिलाफ है। वैश्विक स्वास्थ्य संस्था ने यह भी कहा है कि अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमण मुक्त हो चुके लोग, जिनमें रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत है, वे सुरक्षित हैं और दूसरी बार उनके संक्रमित होने की संभावना नहीं है।

डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को कहा कि इस बारे में और अधिक शोध की जरूरत है। वैश्विक स्वास्थ्य संस्था ने कहा कि महामारी के दौरान अभी इस प्रमाण पत्र के कारगर होने के बारे में पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जो लोग ऐसा मान रहे हैं कि दोबारा संक्रमित होने के खिलाफ उनके शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत हो गई है, वे जन स्वास्थ्य परामर्श की अनदेखी कर सकते हैं और इस तरह के प्रमाण पत्र वायरस का संक्रमण जारी रहने का खतरा बढ़ा सकता है।

वैश्विक संस्था ने कहा कि एंटीबॉडी की जांच को और अधिक कारगर करने की जरूरत है, ताकि वह सटीक एवं विश्वसनीय हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 से बचाने में कारगार होगा घर पर बनाया मास्क, लेकिन