Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WHO की नसीहत, कोरोना मामलों में आई कमी न बने लापरवाही की वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें WHO की नसीहत, कोरोना मामलों में आई कमी न बने लापरवाही की वजह
, सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (16:54 IST)
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को आगाह करते हुए आज कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में आई कमी को देखकर लापरवाही बरतने से इस त्योहारी मौसम में स्थिति गंभीर हो सकती है।

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि इस क्षेत्र में हाल में कोरोना संक्रमण के ताजे मामलों में हल्की गिरावट आई है लेकिन इससे निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है। इस क्षेत्र में अब भी कोरोना संक्रमण के अधिक मामले हैं। कोरोना महामारी का कहर अब भी जारी है और इसके प्रसार को रोकने के लिए लगातार सावधानी भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी मौसम और सर्दी के मौसम में हमारे लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण की स्थिति और गंभीर हो सकती है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा, त्योहारी मौसम में हमें एक व्यक्ति के रूप में अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि हम शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तथा हाथों की स्वच्छता का ख्याल रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हम मास्क पहनेंगे और छींकनें तथा खांसने के समय कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करेंगे। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों को नजरअंदाज करना चाहिए और जिस जगह पर हवा की आवाजाही ठीक न हो या वो जगह खुली न हो और ताजी हवा न आ पाए, वहां नहीं रहना चाहिए।
डॉ. खेत्रपाल ने कहा कि सदस्य देश कोरोना टेस्ट की क्षमता बढ़ाने का सम्मिलित प्रयास कर रहे हैं, ताकि संक्रमित व्यक्तियों का पता जल्द चल पाए और उनके संपर्क में आए लोगों की समय पर ट्रैकिंग हो पाए तथा संक्रमित व्यक्ति का समुचित उपचार शुरु हो जाए। इसी जज्बे के साथ हमारा प्रयास बरकरार रखने की जरूरत है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां, इन पदों पर होगी भर्ती