Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इनके जज्बे को करिए सलाम, ड्‍यूटी के बाद मास्क बनाती है महिला आरक्षक...

हमें फॉलो करें इनके जज्बे को करिए सलाम, ड्‍यूटी के बाद मास्क बनाती है महिला आरक्षक...
, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (16:00 IST)
इंदौर। कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ जारी वैश्विक जंग में हर कोई अपना योगदान देने को आतुर है। इनमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अलग ही छाप छोड़ रहे हैं। इंदौर की एक महिला ऐसी भी हैं, जो पहले अपनी ड्‍यूटी पूरी करती हैं, फिर घर में रहकर मास्क तैयार करती हैं। इसी तरह रेलवे की भी 2 महिला कर्मचारी Lockdown में घर पर रहकर मास्क तैयार कर रही हैं। 
 
इन महिला आरक्षक का नाम है डॉली सोनी, जो कि पश्चिम एसपी ऑफिस में पदस्थ हैं। डॉली अपनी ड्‍यूटी पूरी करने के बाद जब घर पहुंचती हैं तो वहां भी समय निकालकर मास्क तैयार करती हैं। अब तक ये कॉटन के कपड़े से बने 100 के लगभग मास्क मना चुकी हैं। 
 
दरअसल, पिछले दिनों पश्चिम एसपी ऑफिस में टेबलों पर लगाने के लिए कॉटन का कपड़ा आया था, जिसमें से कुछ कपड़ा बच गया था तो उक्त महिला आरक्षक ने इस कपड़े का इस्तेमाल मास्क बनाने में कर लिया। कुछ मास्क बनाकर जब डॉली ऑफिस लाईं तो सभी ने तारीफ की। 
 
वह मास्क जब पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन ने देखे तो डॉली सोनी को तत्काल 500 रुपए का इनाम देने का का आदेश दिया और कहा कि तुम इस तरह के मास्क बनाओ, जो लगेगा मुझे बताना मैं सहयोग करूंगा। डॉली को एक मास्क तैयार करने में 15 मिनट का समय लगता है। 
 
ये भी किसी से कम नहीं : इसी तरह रेलवे की दो महिला कर्मचारियों- नर्बदा बाई एवं रेखा गुर्जर ने लॉकडाउन में घर पर ही काम करते हुए मास्क तैयार किए। इसके साथ ही पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर कोचिंग डिपो द्वारा 10 हजार फेस मास्क तैयार करने का आंकड़ा पूरा किया गया।
 
ये मास्क कोरोना महामारी से बचाव हेतु रेलवे कर्मचारियों को वितरित किए जा रहे हैं। इन महिला कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा स्वरूप राघवेन्द्र चौबे, एसएसई (लिनन) और लेफ्टिनेंट प्रमोद मीना द्वारा दो फेस मास्क स्वयं तैयार करके दोनों महिला कर्मचारियों को भेजे गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी ने कहा, जलवायु परिवर्तन एक बड़ा खतरा, हम सभी पृथ्वी को बचाएं