Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी का परिधान प्रेम, क्‍यों राहुल गांधी का ड्रेसिंग सेंस खराब है, क्‍या है भारतीय नेताओं के कपड़े पहनने के पीछे की मानसिकता?

Advertiesment
हमें फॉलो करें stylish modi
webdunia

नवीन रांगियाल

, बुधवार, 24 मई 2023 (08:30 IST)
Dressing Sense of Indian Politician : बंद गले का जैकेट। माथे पर त्रिपुंड। गले में रुद्राक्ष की माला। आंखों पर ब्लैक सनग्‍लासेज। हाथ में लपेटी हुई कलरफुल कश्‍मीरी शॉल। कौन यकीन करेगा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अवतार भी उनका ‘स्‍टाइल स्‍टेटमेंट’ बन सकता है। या उसे ‘मोदी स्‍टाइल’ कहा जा सकता है। लेकिन पीएम मोदी के कपड़े पहनने का कोई एक स्‍टाइल नहीं है। वे एक ही दिन में अलग-अलग परिधानों में नजर आते रहे हैं। देश के जिस राज्‍य में जाएंगे, वहां के पारंपरिक परिधान में उनकी तस्‍वीरें और वीडियो देखे जा सकते हैं। सूट हो या चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता। कोट के साथ मफलर हो या नेहरू जैकेट। उनके वॉर्डरोब में हर तरह के डिजाइनर परिधान शामिल हैं। 

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी आधी बांहों का कुर्ता पहनते थे। लेकिन अपने राजनीतिक कद के साथ उनके परिधान बदलते गए। मोदी से एक बार पूछा गया था कि वे आधी बांहों का कुर्ता क्‍यों पहनते हैं तो उन्‍होंने कहा था कि इसे धोने में वक्‍त और डिटरजेंट दोनों जाया होते हैं, ऐसे में कपड़ा जितना छोटा होगा उतना अच्‍छा।

अब अगर गूगल पर पीएम मोदी की तस्‍वीरों को खंगाला जाए तो पता चलता है कि बतौर पर प्रधानमंत्री कपड़ों के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के पास जितनी विविधता है, उतनी ‘वर्सटाइलिटी’ शायद इतिहास में दुनिया के किसी दूसरे राजनेता के पास नहीं देखी गई। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी मोदी की स्‍टाइल के कायल हैं। वे पीएम मोदी के कपड़ों और स्‍टाइल की तारीफ कर चुके हैं।
webdunia

गांधी को कहा था अधनंगा फकीर?
भारतीय राजनीति में महात्‍मा गांधी को अधनंगा फकीर कहा जाता था, जबकि लालबहादुर शास्‍त्री ने कपड़ों के मामले में सादगी की मिसालें पेश की थीं। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक ही रंग भगवा में नजर आते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिर्फ धोती और कुर्ता पहनते थे। एक बार जब वे सर्दियों के दिनों में विदेश यात्रा पर गए तो उन्‍हें पैरों में ऊपर तक मोजे पहनाए गए थे, ताकि पैरों को ठंड से बचाया जा सके।

ऐसे में पीएम मोदी का यह ‘परिधान-प्रेम’ भारतीय राजनीति में बहस का गर्मागर्म मुद्दा भी बनता रहा है। गूगल पर उनके तमाम परिधानों में ली गई तस्‍वीरों का कोलाज अक्‍सर वायरल होता है। जो उनके सर्मथक नहीं हैं, वे इसे मोदी की विलासिता से जोड़ते हैं और कहते हैं कि देखो ये वही मोदी हैं, जो कहते हैं— ‘हम तो फकीर है जी, झोला उठाकर चल देंगे’

मोदी के समर्थक कहते हैं कि गांधीवादी राजनीतिक दल कांग्रेस की तरह कभी भाजपा ने सादगी की बात तो नहीं की। फिर मोदी जी के कपड़ों पर ऐतराज क्‍यों। यह तो अपनी-अपनी च्‍वॉइस है, जिसे जो अच्‍छा लगता है, वो वैसे दिखना चाहता है।

वॉरेन बफे और जुकरबर्ग ऐसे क्‍यों रहते हैं?
वहीं, प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले ये कहते हैं कि दुनिया के सबसे अमीरों में से एक वॉरेन बफे और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी तो अक्‍सर एक ही जींस और टी-शर्ट में नजर आते हैं। तो फिर इतने दिखावे की जरूरत क्‍या?

रणवीर सिंह-सलमान खान
बॉलीवुड की बात करें तो रणवीर सिंह अपने कपड़ों की वजह से जमकर चर्चा में रहते हैं। वे तकरीबन रोज ही मसखरे और उटपटांग जैसे कपड़े पहनते हैं, उनके रंग भी बहुत भड़कीले और अजीब होते हैं, शायद वे बहुत ही कूल दिखना चाहते हैं, कमाल की बात है कि ऐसे कपड़ों में वे बेहद कॉन्‍फिडेंट नजर आते हैं। सलमान खान कसी हुई टी-शर्ट और शर्ट पहनते हैं, शायद उन्‍हें कपड़ों के भीतर की अपनी बॉडी दिखाने में दिलचस्‍पी हो।

बहरहाल, आज बात हो रही है भारतीय राजनीति के उन राजनेताओं की जो अपने परिधान और अपने स्‍टाइल आइकॉन के लिए जाने जाते हैं। महंगे और तरह-तरह के कपड़े पहनने की तमाम सहमति और असहमति के बावजूद इस फेहरिस्‍त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले नंबर पर नजर आते हैं। आइए जानते हैं क्‍या पहनते हैं भारतीय राजनेता और क्‍या है इसके पीछे की मानसिकता।

मोदी कपड़ों को लेकर क्‍या सोचते हैं?
अब सवाल यह है कि क्‍या किसी नेता को अच्‍छे और साफ- सुथरा कपड़े नहीं पहनना चाहिए। एक इंटरव्‍यू में राजीव शुक्‍ला ने जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम रहते वक्‍त पूछा कि आप जिस तरह से सूट-बूट पहनते हैं, सजे-धजे रहते हैं यह आपकी पार्टी की सादगी की परिकल्‍पना के खिलाफ है। इस पर मोदी ने जवाब दिया था कि मुझे शुरू से ही साफ सुथरे और इस्‍त्री किए हुए कपड़े पहनना पसंद है। उन्‍होंने कहा कि क्‍या किसी व्‍यक्‍ति को साफ और प्रेस किए हुए कपड़े नहीं पहनना चाहिए। जहां तक सादगी की बात है तो मैं अपने शरीर पर कोई भी महंगी चीज का इस्‍तेमाल नहीं करता हूं।
webdunia

क्‍या राहुल का ड्रेसिंग सेंस खराब है?
आमतौर पर राहुल गांधी के ड्रेसिंग सेंस को अच्‍छा नहीं माना गया है। वे कभी ‘डैड जींस’ (चलन से बाहर) पहन लेते हैं तो कभी पायजामा पर स्‍पोर्ट के जूते। कभी उनकी दाढ़ी बढ़ी होती है तो कभी क्‍लीन शेव तो कभी सफेद और काले बालों के मिश्रण वाली बीयर्ड। भाषण देते वक्‍त कई बार उन्‍हें अपने ढीले कुर्ते की बाहों को ऊपर चढ़ाना पड़ता है। उनकी ये सारी बॉडी लैंग्‍वेज और ड्रेसिंग सेंस उनके अव्‍यवस्‍थित होने की तरफ इशारा करते हैं। इसके ठीक विपरित पीएम मोदी हर मौके पर उसी रंग और उसी अंदाज में नजर आते हैं। मसलन, स्विट्‍जरलैंड की यात्रा में लॉन्‍ग कोट और गले में मफलर। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे का प्रतिनिधत्‍व करती और उससे मैच करती एक पगड़ी। जंगल सफारी करते हुए फॉरेस्‍ट वाली वाइल्‍ड लाइफ को दर्शाती ड्रेसिंग स्‍टाइल।

राहुल गांधी : राहुल गांधी बर्बरी (विदेशी ब्रांड) पफर जैकेट पहनते हैं। यह बेहद स्पेशल जैकेट होता है। इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जाती है। यह बेहद कंफर्ट होता है और काफी गर्म होता है। इस जैकेट के बारे में कहा जाता है कि इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह बॉडी के हिसाब से अडजेस्ट करके गर्मी फील कराती है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में चले गए हैं, लेकिन वह आज भी राहुल गांधी के स्टाइल वाली ही जैकेट पहने दिख जाते हैं। कांग्रेस के सचिन पायलट भी वही जैकेट पहनते हैं और अब तो प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई का जैकेट वाला स्‍टाइल अपना लिया है। राहुल के पास यह बर्बरी पफर जैकेट ओलिव ग्रीन, नेवी ब्लू, ब्लैक और कई रंगों की स्लीवलेस पैटर्न में हैं। उनका यह स्टाइल स्टेटमेंट काफी पॉपुलर हुआ है। आमतौर पर राहुल गांधी कुर्ता-पायजामा में नजर आते हैं। लेकिन कुछ मौकों पर वे ब्‍लू जींस और ग्रे, व्‍हाइट या ब्‍लू टीशर्ट भी पहनते हैं। कई बार वे अपने पिता राजीव गांधी की तरह बंद गले का सूट पहनते हैं।
webdunia

कपड़ों में अरविंद केजरीवाल का एंगल
आपको याद होगा कि अन्ना आंदोलन के समय से लेकर दिल्‍ली के सीएम बन जाने तक अरविंद केजरीवाल के कपड़ों और उनके मफलर पर बहुत मीम्‍स बनते थे। ओपन शर्ट, ढीली पैंट, पैरों में चप्‍पल और मफलर पहने हुए केजरीवाल जब लगातार खांसते नजर आते थे तो सोशल मीडिया में लोग उनका मजाक बनाते थे। कुछ लोग उनके इस स्‍टाइल को उनकी सादगी बताते थे तो कुछ एक सीएम के इस तरह रहने के तरीके की आलोचना करते और ढोंग व दिखावा कहते थे। हालांकि बाद में केजरीवाल ने अपने परिधानों में कुछ बदलाव किया और अब वे सामान्‍य तरह से रहते हैं। फिर भी उनकी पोशाक में कोई आकर्षण नहीं है।
webdunia

मनोचिकित्सक की राय : क्‍या है कपड़ों के पीछे की मानसिकता?
वरिष्ठ मनोचिकित्सक और विचारक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी ने वेबदुनिया को बताया कि हम क्यों चाहते हैं कि हमारा नेता, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री अच्छे कपड़े न पहनें? क्या ये किसी व्यक्ति विशेष के निजी निर्णयों का अपमान नहीं है, उसके मानवीय अधिकारों का हनन नहीं है। मुझे लगता है फटेहाली, बदहाली और सामान्य दिखने को ईमानदारी के पर्याय के रूप में गढ़ दिया गया है। इस धारणा का फायदा कई बार जन सामान्य में लोग उठाते हैं। मेरी नजर में ओढ़ी हुई सिंपलीसिटी (सहजता), सबसे बड़ी कॉम्प्लेक्सिटी (जटिलता) है। हमें स्वयं के लिए अच्छे कपड़े चाहिए और कोई दूसरा इसलिए नहीं पहने, क्योंकि आपकी ईमानदारी की परिभाषा में वो फिट नहीं बैठता! यह वैचारिक पंगुता है, कुंठा है!
webdunia

भारत के पहले स्‍टाइलिश पीएम पंडित नेहरू
अगर आज पीएम मोदी के कपड़ों को लेकर इतनी चर्चाएं हैं तो जाहिर है अतीत में भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की स्‍टाइल की भी चर्चा होती है। अपनी आइकॉनिक स्टाइल की वजह से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू टाइम्स मैगज़ीन के टॉप 10 सबसे फैशनेबल पॉलिटिशिन में शामिल हुए थे। यहां तक कि उनके द्वारा पहना जाने वाला नेहरू जैकेट वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार पहनते हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू की नेहरू जैकेट को दुनिया के 10 शीर्ष राजनीतिक पहनावों में शामिल किया गया है। वहीं, कहा जाता है नेहरू के पास करीब 200 से ज़्यादा जैकेट्स थीं। अगर आज के वक्‍त में मोदी को सबसे स्‍टाइलिश पीएम माना जाता है तो उस दौर में नेहरू सबसे स्‍टाइलिश पीएम थे। लुक को क्लासी बनाने के लिए नेहरू जी अपने सभी जैकेट्स और अचकन के साथ गुलाब का फूल लगाया करते थे। लंबाई में जैकेट से बड़ी और शेरवानी से छोटी, इस अचकन को नेहरू हमेशा धोती या चूड़ीदार के साथ पहनते थे। अचकन हो या कुर्ता पजामा, नेहरू जी हमेशा अपने सभी आउटफिट्स के साथ ब्लैक शूज़ पहना करते थे। पंडित नेहरू को सिगार पीने का शौक था। वे एक खास किस्म के ब्रांड की सिगरेट पीते थे। उस उत्पाद कंपनी का नाम 555 था। एक बार वे किसी काम से भोपाल गए हुए थे। तभी उनकी सारी सिगरेट खत्म हो गई थीं। उनके लिए सिगरेट मंगाने के लिए खासतौर पर एक विमान इंदौर भेजा गया था। यहां तक कहा जाता है कि उनके सूट धुलने के लिए लंदन भेजे जाते थे।
webdunia

युवा और शाही ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया एक शाही परिवार से आते हैं। इसलिए उनकी वेशभूषा में परंपरा भी होती है और एक तरह की रॉयल-नेस भी। सिंधिया को जूते पसंद नहीं है। वे मैराथन में भी सेंडिल पहनकर दौड़ लगा चुके हैं और कहा जाता है कि अपना कुर्ता-पायजामा व जैकेट ग्वालियर में ही शाही दर्जी से सिलवाते हैं। वे आमतौर पर डिजाइनर परिधान पहनते हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय रहता है। जैकेट कुर्ता पहनकर रेंपवॉक भी कर चुके हैं। ज्योतिरादित्य को स्टाइलिश कुर्ते-पायजामे पहनने के शौकीन, वो भी हल्के रंग का। हमेशा ब्रांडेड घड़ी, ब्रेसलेट और सनग्लासेस पहनते हैं। केवल विशेष मौकों पर सूट-बूट, टाई में नजर आते हैं। सैंडल ही पहनते हैं। ठंड में चुनिंदा मौकों पर जूते पहनते। बहुत ज्यादा ठंड होने पर कुर्ते के ऊपर ही हॉफ जैकेट पहनते। जबकि अपने महल में विशेष मौकों पर खास पूजा-पाठ के दौरान वे पारंपरिक परिधानों में देखे जाते हैं। इनमें अंगा और पगड़ी जैसे शाही परिधान होते हैं, जो उनके खानदान की परंपरा को रिप्रजेंट करते हैं।
webdunia

रोमांटिक नेता शशि थरूर
शशि थरूर आधुनिक समय में देश के सबसे चर्चित राजनीतिज्ञ हैं। महिलाएं उन्‍हें घेरे रहती हैं, इसलिए उन्‍हें सबसे रोमांटिक नेता माना जाता है। शशि थरूर की फैन फॉलोइंग देश में सबसे ज्यादा है। केरल के तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य थे और ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के चेयरमैन भी रहे हैं। शशि की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं उन्हें ग्लोबल स्पीकर के तौर पर देखा जाता है। शशि जितने हैंडसम हैं उतने ही अच्छे लेखक भी हैं उन्होंने अभी तक 20 से अधिक किताबें लिखी हैं, जिसमें फिक्शन और नॉनफिक्शन की 16 किताबें बेस्ट सेलर रही हैं। शशि यूनाइटेड नेशन में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। वे आए दिन अपने फैशन स्‍टेटमेंट से सुर्खियों में रहते हैं। चाहे कुर्ता-पायजामा हो या सूट। मफलर हो या फिर बंद गले का नेहरू जैकेट या कोट। वो हर आउटफिट में लोगों को आकर्षित करते हैं। यही वजह है कि ज्‍यादातर महिलाएं उनकी फैन हैं और उनके साथ सेल्‍फी लेने की एक होड़-सी मची रहती है।

स्‍टाइलिश पहाड़ी अनुराग ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुराग ठाकुर की स्टाइल पर भला युवा कैसे फिदा न हों। खासकर उनकी बियर्ड स्टाइल, उनकी दाढ़ी उनके लुक को जानदार बनाने का काम करती है। इसके साथ-साथ उनका फैशन सेंस भी जबरदस्त है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चार बार अनुराग ठाकुर सांसद के रूप में चुने जा चुके हैं। मोदी कैबिनेट के तेजतर्रार मंत्री भी हैं। इनकी स्टाइल को युवा वर्ग बेहद पसंद करता है। वे सूट पहनते हैं। बंद गले के कोट और मफलर कैरी करते हैं।

पढ़े-लिखे और सोबर सचिन पायलट
सचिन पायलट कांग्रेस में सबसे हैंडसम नेता है। वे पढ़ने लिखने के शौकीन हैं और उन्होंने विदेशी मीडिया हाउस बीबीसी में भी काम किया है। राजेश पायलट के बेटे हैं। वे राहुल गांधी की तरह बर्बरी पफर जैकेट पहनते हैं। आमतौर पर सफेद कुर्ता और पायजामा में नजर आते हैं, लेकिन कई मौकों पर जींस और टी-शर्ट भी पहनते हैं, जिसमें वे एक यंग और एनर्जेटिक नेता लगते हैं।

परिणीति का प्‍यार राघव चड्ढा
इंडिया फैशन अवार्ड्स आयोजन में ‘आम आदमी पार्टी के नेता और एमएलए राघव चड्ढा को ‘स्टाइलिश पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार मिल चुका है। वे अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका फैशन स्‍टाइल आइकॉन इतना जबरदस्‍त है कि बॉलीवुड की परिणीति चोपड़ा भी उन पर फिदा हैं और उनसे शादी कर रही हैं। स्टाइलिश पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिलने पर सीएम केजरीवाल ने कहा था कि हमारी पार्टी में सबसे ईमानदार, देशभक्‍त और अब मोस्‍ट स्‍टाइलिश नेता भी है। वे सूट, पायजामा कुर्ता, पठानी और कैजुअल्‍स सभी तरह के आउटफिट फॉलो करते हैं।

इंदिरा की छाया प्रियंका गांधी
गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी मोस्‍ट स्‍टाइलिश नेता हैं। वे अपने ड्रेसिंग सेंस के मामले में किसी से कम नहीं। कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान वे तरह-तरह के आउटफिट्स में नजर आती हैं। कॉटन साड़ी, सलवार सूट से लेकर जींस टीशर्ट और ट्राउजर व फॉर्मल शर्ट पहनने का उनका कूल अंदाज बहुत पसंद किया जाता है। वे अपनी दादी और पूर्वप्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह नजर आती हैं। इसलिए उन्‍हें इंदिरा की छवि या छाया भी कहा जाता है। हालांकि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी उनके बारे में सिर्फ यह कहते हैं कि वे सिर्फ इंदिरा गांधी की 'नाक' हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं: पीएम मोदी