लंदन। मेजबान इंग्लैंड को पहले वनडे में आठ विकेट से धूल चटा चुकी विराट कोहली की टीम इंडिया शनिवार को होने वाले दूसरे वनडे में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत यदि कल सीरीज जीत जाता है तो यह उसकी लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत होगी। भारत ने युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर छह विकेट) की चौथी सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी और हिटमैन रोहित शर्मा (नाबाद 137) के एक और जबरदस्त शतक के दम पर इंग्लैंड को पहले वनडे में आठ विकेट से पीट दिया था।
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जून 2016 में तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने के बाद लगातार नौ द्विपक्षीय सीरीज जीती है। हालांकि इस दौरान भारत को 2017 में इंग्लैंड में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन वह बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट था।
भारत के पास अब इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने के साथ लगातार 10 द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने का शानदार मौका है। भारत ने जिम्बाब्वे को हराने के बाद न्यूजीलैंड को 3-2 से, इंग्लैंड को 2-1 से, वेस्टइंडीज़ को 3-1 से, श्रीलंका को 5-0 से, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से, न्यूजीलैंड को 2-1 से, श्रीलंका को 2-1 से और दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया था।
भारत ने 2014 में पिछले इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी। विश्व की नंबर एक वनडे टीम इंग्लैंड ने आखिरी बार अपने घर में वनडे सीरीज 2015 में ऑस्ट्रेलिया को गंवाई थी।