Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होली खेलें क्रिकेटर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें होली खेलें क्रिकेटर...

वृजेन्द्रसिंह झाला

फागुन आते ही फिजा रंगीन होने लगती है और लोगों पर फागुनी रंग चढ़ने लगता है। प्रकृति भी नवकोंपलों और रंग-बिरंगे फूलों के इस फगुनाहट का मजा दोगुना कर देती है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक पर होली का उत्साह देखते ही बनता है। मदमस्त हुरियारों की टोलियाँ मानो आनंद के सभी रंग खुद में समेट लेना चाहती हों।

लेकिन, कभी आपने सोचा है कि हमारे क्रिकेटर किस तरह होली मनाते हैं, किस तरह इस रंग-बिरंगे त्योहार का मजा उठाते हैं। आइए, होली की मस्ती में झूमते हुए और कल्पना के रंगों में गोता लगाते हुए देखते हैं कि कौन-सा क्रिकेटर किसके साथ और कहाँ होली मनाने वाला है।

युवराजसिंह : ट्‍वेंटी-20 विश्वकप में छक्कों के शहंशाह बने युवराज की योजना तो दीपिका पादुकोण के साथ होली मनाने की थी, लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा, क्योंकि दीपिका को बॉलीवुड की प्रसिद्ध 'आरके की होली' रास आ गई है। अब वे रणबीर कपूर के साथ रंगों का आनंद उठाएँगी। दीपिका के इस फैसले से युवराज मायूस जरूर हैं, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। अब वे बंगाली होली का आनंद उठाने जा रहे हैं। जी हाँ, अब वे बड़ी-बड़ी खूबसूरत आँखों वाली राइमा सेन के साथ होली करंबिखेरेंगे।

महेन्द्रसिंह धोनी : वनडे टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी इस बार होली कुछ अलग ही अंदाज में मनाएँगे। सीनियरों पर निशाना साधे जाने के बाद आलोचनाओं की पिचकारियाँ अब उन्हीं की तरफ तन गई हैं। अब वे एकांत में बैठकर बंगाली बाला बिपाशा बसु पर फिल्माए गए गाने लागा-लागा रे नमक इश्क का...., बिल्लो रानी... और इश्क दी गली विच नो एंट्री.. सुनकर ही अपनहोली मनाने वाले हैं।

हरभजनसिंह : अब हरभजनसिंह होली कहाँ मनाने वाले हैं, इससे 'मैनू की' (मंकी)। लेकिन, पता चला है कि भज्जी इस बार एंड्रयू सायमंड्‍स के साथ होली मनाने वाले हैं। आईपीएल की हैदराबाद टीम में शामिल किए गए सायमंड्‍स से गले मिलकर 'मुंबई इंडियंस' का यह पंजाबी पुत्तर सभी गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश करेगा।

वीरेन्द्र सहवाग : भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान वीरेन्द्र सहवाग भले ही बल्लेबाजी में करिश्मा नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन आईपीएल ने दिल्ली की टीम 'डेयर डेविल्स' का कप्तान बनाकर उनके जीवन में रंगों का इन्द्रधनुष बना दिया है। नजफगढ़ का यह नवाब होली पर अपने उत्साह को छिपा नहीं पा रहा है।

इरफान पठान : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान की होली पर तो इस बार ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं शिवांगी देव की यादों का रंग चढ़ा हुआ है। 'सूरदास की काली कांबली' की तर्ज पर उन पशायद ही कोई दूजा रंग चढ़ पाए। हालाँकि वे आईपीएल मोहाली टीम के सदस्य ब्रेट ली, श्रीसंत और युवराज के साथ प्रीति जिंटा के साथ होली मना सकते हैं।

सौरव गांगुली : महाराजा के नाम से मशहूर सौरव यूँ तो एक दिन पहले ही अपने परिवार के साथ होली मना चुके हैं, लेकिन इस बार होली उनके लिए अनूठी होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स का यह कप्तान बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और ‍जूही चावला के साथ होली मनाने की योजना बना रहा है।

राहुल द्रविड़ : पिछले काफी दिनों से वनडे टीम से बाहर बैठे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आईपीएल ने जी-भरकर होली मनाने का अवसर दे दिया है। आईपीएल के माध्यम से दौलत और शोहरत दोनों की फुहार जो उन पर पड़ने वाली है। वनडे टीम से वनवास भोग रहे राहुल अब बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान हैं।

आशीष नेहरा : हरियाणा का यह तेज गेंदबाज वर्षों बाद गुनगुनाएगा 'होलिया में उडै रे गुलाल....मुंबई इंडियंस में शामिल नेहरा इस बार जमकर होली का जश्न मनाने वाले हैं।

और अंत में : त्रिकोणीय सिरीज में वनडे के बादशाह ऑस्ट्रेलिया को उसी कमेशिकस्देकलौटी टीम इंडिया पर बीसीसीआई के सुप्रीमो शरद पवार ने एक तरह से धन की बारिश ही करवा दी है। राजनीति के इस चतुर खिलाड़ी का मैदानी होली से यूँ तो कोई खास सरोकार नहीं है, पर ट्‍वेंटी-20 विश्व कप और त्रिकोणीय सिरीज की जीत ने उनके चेहरे की रंगत को कई गुना बढ़ा दिया है। हालाँकि वे होली अपने राजनीतिक साथियों के साथ ही खेलने वाले हैं। ... और अब आप भी हमारे साथ बोलिए... होली है...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi