Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जून का क्रिकेट कार्यक्रम

हमें फॉलो करें जून का क्रिकेट कार्यक्रम
, शुक्रवार, 3 अगस्त 2007 (17:07 IST)
क्रिकेट प्रेमियों के लिए जून से लेकर जुलाई के मध्य तक व्यस्त रहने का अच्छा साधन मुहैया होने जा रहा है।

भारत में अफ्रो एशिया कप है। हालाँकि इसमें कई सितारे गैरमौजूद रहेंगे, लेकिन भारत में इसका आयोजन होने की वजह से संभवत: यह लोकप्रियता बटोरने में सफल रहे। जून से लेकर जुलाई तक का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है

अफ्रो एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट
एशिया इलेवन विरुद्ध अफ्रीका इलेव
5 जून को महिला ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (बंगलोर)
5 जून को पुरुष ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (बंगलोर)
6 जून को पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (बंगलोर)
9 जून को दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (चेन्नई)
10 जून को तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (चेन्नई)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौर
7 से 11 जून तक तीसरा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफर्ड
15 से 19 जून तक चौथा टेस्ट मैच चेस्टर ले स्ट्रीट
28 जून को पहला ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (ओवल)
29 जून को दूसरा ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (ओवल)
1 जुलाई को पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (लॉर्ड्स)
4 जुलाई को दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (बर्मिंघम)
7 जुलाई को तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (नॉटिंघम)

भारत, द. अफ्रीका और आयरलैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला (आयलैंड)
23 जून को आयरलैंड विरुद्ध भारत के बीच पहला मैच (बेलफास्ट)
24 जून को आयरलैंड विरुद्ध द. अफ्रीकाके बीच दूसरा मैच (बेलफास्ट)
26 जून को द.अफ्रीका विरुद्ध भारत के बीच तीसरा मैच (बेलफास्ट)
29 जून को द.अफ्रीका विरुद्ध भारत के बीच चौथा मैच (बेलफास्ट)
1 जुलाई को द.अफ्रीका विरुद्ध भारत के बीच चौथा मैच (बेलफास्ट)

बांग्लादेश का श्रीलंका दौर
25 से 29 जून तक पहला टेस्ट मैच कोलंबो (आरपीएस)
3 से 7 जुलाई तक दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो (पीएसएस)
11 से 15 जुलाई तक तीसरा टेस्ट मैच कैंडी में
(यह कार्यक्रम यूँ तो अधिकृत है लेकिन विशेष परिस्थितियों में बदलाव संभव है)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi