पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अप्रैल से शुरू हो रही वनडे सिरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के साथ ही इसके कार्यक्रम जारी कर दिए हैं।
समाचार पत्र 'द न्यूज' ने पीसीबी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सीए से बातचीत के बाद पाँच मैचों की वनडे सिरीज और एक ट्वेंटी-20 मैच के लिए कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं।
सभी वनडे मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएँगे। हालाँकि लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सिरीज के लिए अपनी सुरक्षा का पुख्ता भरोसा माँगा है।
वनडे मैचों के कार्यक्रम :
22 अप्रैल को पहला वनडे दुबई
24 अप्रैल को दूसरा वनडे दुबई
27 अप्रैल को तीसरा वनडे अबूधाबी
1 मई को चौथा वनडे अबूधाबी
3 मई को पाँचवाँ वनडे अबूधाबी
ट्वेंटी-20 : 7 मई को ट्वेंटी-20 मैच दुबई