Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, 3 हार के साथ इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, 3 हार के साथ इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
, मंगलवार, 25 जून 2019 (22:44 IST)
लंदन। कप्तान आरोन फिंच (100) के शानदार शतक और जेसन बेहरनडोफ (44 रन पर 5 विकेट) के पंजे तथा मिशेल स्टार्क (43 रन पर 4 विकेट) के चौके की बदौलत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी और विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड को मंगलवार को 64 रन से पस्त कर आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 221 रन पर ढेर कर करारी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की 7 मैचों में यह 6ठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया इस तरह सेमीफाइनल में पहंचने वाली पहली टीम बन गई है। मैच के हाईलाइट्.... 

इंग्लैंड का दसवां विकेट गिरा, आदिल राशिद आउट     
मिचेल स्टार्क ने आदिल राशिद (25) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट किया
44.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 211/10 

इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर आउट     
जेसन बेहरेनडॉर्फ ने जोफ्रा आर्चर (1) को डेविड वॉर्नर हाथों कैच आउट किया
43.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 211/9 

इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, क्रिस वोक्स आउट     
जेसन बेहरेनडॉर्फ ने क्रिस वोक्स (26) को फिंच के हाथों कैच आउट किया
41.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 200/8 

इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, मोईन अली आउट     
जेसन बेहरेनडॉर्फ ने मोइन अली (6) को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट किया
39.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 190/7 

मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को आउट किया    
मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स (89) को बोल्ड किया
37 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 177/6 

35 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 160/5
क्रिस वोक्स 11 और बेन स्टोक्स 79 रन बनाकर नाबाद 

30 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 129/5
क्रिस वोक्स 1 और बेन स्टोक्स 58 रन बनाकर नाबाद 

बटलर को आउट कर स्टाइनिस ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका    
मार्कस स्टाइनिस ने जोस बटलर (25) को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट किया
27.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 124/5 

25 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 109/4
जोस बटलर 16 और बेन स्टोक्स 49 पर नाबाद 

20 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 91/4
जोस बटलर 14 और बेन स्टोक्स 35 पर नाबाद 

15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 57/4
जोस बटलर 3 और बेन स्टोक्स 13 पर नाबाद 

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट   
जेसन बेहरेनडॉर्फ ने जॉनी बेयरस्टो (27) को पेट कमिंस के हाथों कैच आउट किया
13.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 53/4 

10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 39/3
जॉनी बेयरस्टो 25 और बेन स्टोक्स 0 पर नाबाद 

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, मार्गन आउट  
मिचेल स्टार्क ने इयोन मार्गन (4) को पेट कमिंस के हाथों कैच आउट किया
5.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 26/3 

5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 21/2
जॉनी बेयरस्टो 7 और इयोन मार्गन 4 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता हाथ लगी, जो रूट आउट  
मिचेल स्टार्क ने जो रूट (8) को LBW आउट किया
3.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 15/2 

इंग्लैंड को पहला झटका लगा जेम्स विंस आउट  
जेसन बेहरेनडॉर्फ ने जेम्स विंस (0) को बोल्ड किया
0.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 0/1 

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 286 रनों लक्ष्य दिया
webdunia

50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 285/7
मिचेल स्टार्क 4 और एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, पेट कमिंस आउट
क्रिस वोक्स ने पेट कमिंस (1) को जोस बटलर के हाथों कैच आउट किया 
47.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 259/7 

क्रिस वोक्स ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई
वोक्स ने स्मिथ (38) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट किया 
45.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250/6 

45 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 248/5
स्टीव स्मिथ 38 और एलेक्स कैरी 8 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, मार्कस स्टोइनिस आउट   
आदिल राशिद ने मार्कस स्टोइनिस (8) को जोश बटलर के हाथों रन आउट किया 
41.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/5 

40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 215/4
स्टीव स्मिथ 21 और मार्कस इस्टोइनिस 1 रन बनाकर नाबाद 

र्माक वुड ने इंग्लैंड को चौथी सफलता दिलाई  
वुड ने ग्लेन मौक्सवेल (12) को जोस बटलर के हाथों कैच आउट किया 
38.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 213/4 

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, फिंच आउट
जोफ्रा आर्चर ने आरोन फिंच (100) को क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट किया 
35.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185/3 

आरोन फिंच ने इस विश्व कप में 2 और करियर का 15वां श‍तक जड़ा

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183/2
स्टीव स्मिथ 4 और आरोन फिंच 98 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा, ख्वाजा आउट
बेन स्टोक्स ने उस्मना ख्वाजा (23) को बोल्ड किया 
32.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/2 

30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 162/1
उस्मान ख्वाजा 19 और आरोन फिंच 85 रन बनाकर नाबाद 

25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 138/1
उस्मान ख्वाजा 6 और आरोन फिंच 74 रन बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड को मिली पहली बड़ी सफलता वॉर्नर आउट
मोईन अली ने डेविड वॉर्नर (53) को जो रूट के हाथों कैच आउट किया 
22.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/1 

20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/0
डेविड वॉर्नर 51 और आरोन फिंच 54 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/0
डेविड वॉर्नर 31 और आरोन फिंच 39 रन बनाकर नाबाद

10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44/0
डेविड वॉर्नर 22 और आरोन फिंच 20 रन बनाकर नाबाद

5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/0
डेविड वॉर्नर 6 और आरोन फिंच 15 रन बनाकर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया टीम से डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की

ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों से 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अब उसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से खेलना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ हुए अभ्यास मैच के प्रदर्शन के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में नाथन लियोन और जेके के‍लिस बेहरेनडॉर्फ को एडम जाम्पा और नाथन कोल्टर नाइल की जगह शामिल किया। 

टीमें इस प्रकार है - इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। 

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : बांग्‍लादेश को झटका, महमूदुल्लाह हुए चोटिल