Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

World Cup : बांग्‍लादेश के सामने होगी भारत और पाकिस्तान की चुनौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup : बांग्‍लादेश के सामने होगी भारत और पाकिस्तान की चुनौती
, मंगलवार, 25 जून 2019 (20:19 IST)
लंदन। आईसीसी विश्व कप में छुपे रूस्तम के तौर पर खेल रही बांग्‍लादेश की टीम अब तक 2 बड़े उलटफेर कर चुकी है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने महाद्वीप की 2 सबसे बड़ी टीमों भारत और पाकिस्तान की चुनौती से दो-चार होना होगा।

बांग्‍लादेश के लिए विश्व कप में 7 मैचों में 3 जीत और 3 हार तथा एक रद्द परिणाम के साथ 7 अंक हैं और सेमीफाइनल की संभावनाओं के लिए उसे न केवल अपने शेष दोनों मैच जीतने हैं बल्कि अन्य टीमों के परिणामों पर भी नज़र रखनी है।

बांग्‍लादेश ने अपने पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को 21 रन से हराकर तहलका मचाया था। उसने वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से पीटकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सोमवार को अफगानिस्तान को 62 रन से हराकर खुद को सेमीफाइनल के एक दावेदार के रूप में पेश कर दिया, लेकिन बांग्‍लादेश के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती भारत और पाकिस्तान के मुकाबले हैं।

उसका भारत के साथ मुकाबला बर्मिंघम में 2 जुलाई को और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला लंदन में 5 जुलाई को होना है। ये दोनों मुकाबले जीतने पर ही बांग्‍लादेश की अंक संख्या 11 पहुंच पाएगी और उसके पास सेमीफाइनल का कोई मौका बन पाएगा।

एकदिवसीय इतिहास को देखें तो बांग्‍लादेश का इन दोनों एशियाई टीमों के खिलाफ कोई बहुत शानदार रिकॉर्ड नहीं है। उसने भारत के खिलाफ 35 मैचों में 5 जीते हैं और 29 हारे हैं जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने 36 मैचों में 5 जीते हैं और 31 हारे हैं।

पाकिस्तान का बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होना है और इस मुकाबले में उसे हर हाल में जीत दर्ज करने की जरूरत है। पाकिस्तान यदि हारता है तो उसके सामने बाहर होने की समस्या खड़ी हो जाएगी। पाकिस्तान के 6 मैचों में 2 जीत के साथ 5 अंक हैं और वह सातवें नंबर पर है। पाकिस्तान को कल के मैच के बाद 29 जून को अफगानिस्तान से और 5 जुलाई को बांग्‍लादेश से खेलना है। इस तरह 5 जुलाई का मुकाबला दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' का मैच हो सकता है।

श्रीलंका की टीम भी 6 मैचों में 6 अंक के साथ होड़ में बनी हुई है। उसे अपने शेष 3 मैच दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और भारत से खेलने हैं। श्रीलंका को भी अपने तीनों मैच जीतने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि वेस्टइंडीज़ 6 मैचों में 3 अंक के साथ अपनी उम्मीदें खो चुका है। विश्व कप में अगले कुछ दिनों के मुकाबले बेहद दिलचस्प होंगे और सेमीफाइनल की दिशा तय करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती