Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Cup में पहली बार खेल रहे क्रिकेटरों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

हमें फॉलो करें World Cup में पहली बार खेल रहे क्रिकेटरों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
, मंगलवार, 28 मई 2019 (18:03 IST)
नई दिल्ली। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में कई बड़े सितारे खुद की उपयोगिता साबित करना चाहेंगे तो वही अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में नये खिलाड़ियों की भूमिका भी अहम होगी। विश्व कप में भाग ले रही 10 टीमों में 81 ऐसे खिलाड़ी है जिनका यह पहला विश्व कप है। 
 
इन खिलाड़ियों में भारत के जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान के फखर जमान, अफगानिस्तान के राशिद खान, वेस्टइंडीज के शाई होप और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टों ने पदार्पण के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीमों को विश्प कप में उनसे काफी उम्मीदें है। 
 
जसप्रीत बुमराह ने एकदिवसीय क्रिकेट में 2016 में पदार्पण करने के बाद से ही भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए है। इस तेज गेंदबाज ने 49 मैचों में 22.15 की औसत से 85 विकेट लिए है। फटाफट क्रिकेट के इस दौर में भी उनका इकॉनोमी रेट 4.51 का रहा है। बुमराह की सबसे बड़ी खासियत नई और पुरानी गेंद पर एक समान पकड़ है। वह पारी की शुरुआत में विकेट निकालने में सफल रहे है और आखिरी की ओवरों में उनकी यॉर्कर का ज्यादातर बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं। 
 
जिस तरह भारतीय तेज आक्रमण बुमराह पर निर्भर है उसी तरह अफगानिस्तान की टीम राशिद खान की गेंदबाजी पर निर्भर रहेगी। अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण करने वाले राशिद ने अपनी फिरकी से सबको चौकाया है। पदार्पण के बाद वह एकदिवसीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 15.08 की औसत से 125 विकेट लिए है।
 
एकदिवसीय क्रिकेट में 23 का स्ट्राइक रेट रखने वाले इस गेंदबाज का इकॉनोमी रेट 3.91 का है। गेंदबाजी के साथ वह निचले क्रम में तेजी से बल्लेबाजी भी कर सकते है। उनके नाम चार अर्द्धशतक भी है। अफगानिस्तान के लिए वह तुरूप का इक्का है। 
 
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी ऐसे खिलाड़ी है जिनकी बल्लेबाजी पर सब की नजर रहेगी। दो बरस पहले भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में शतक जमाकर पाकिस्तान क्रिकेट के नूरे नजर बने इस खिलाड़ी ने हर परिस्थिति में रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की है। 
 
नौसेना से क्रिकेट में 29 साल के इस बल्लेबाज ने 36 एकदिवसीय में 51.31 की शानदार औसत और 98.14 की स्ट्राइक रेट से 1642 रन बनाए है। वह एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के एकलौते बल्लेबाज है। 
 
फखर जमान की तरह वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शाई होप का औसत भी 50 से अधिक का है। 25 साल के इस खिलाड़ी ने 54 मैचों में 51.06 की औसत से 2247 रन बनाए है जिसमें छह शतक शामिल है। 
 
होप का प्रदर्शन सलामी बल्लेबाज के तौर पर और भी दमदार है जहां उन्होंने चार शतकीय पारियों के साथ 121 की औसत से रन बनाए है। होप पर टीम की बल्लेबाजी को स्थिरता देनी की चुनौती होगी। विश्व कप के अभियान में वह अपनी टीम के सबसे बड़े ‘होप’ में से एक होंगे। 
 
इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी हद तक लय में चल रहे जॉनी बेयरस्टो पर निर्भर करेगा। आईपीएल में 55.62 की औसत से 10 मैचों में 445 रन बनाने वाले बेयरस्टों की सबसे बड़ी खासियत तेज और स्पिन गेंदबाजी के सामने शानदार बल्लेबाजी है। उन्होंने 63 एकदिवसीय में 47.53 की औसत से 2329 रन बनाए है लेकिन घरेलू हालात में वह और भी खतरनाक बन जाते है। इंग्लैंड में उन्होंने 63.21 की औसत से 1454 रन बनाए है। 
 
इन पांचों खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पांड्या (भारत), मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), जेसन रॉय (इंग्लैंड), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूजीलैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड को छुपा रूस्तम बताया