Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब माही ने सजाई बांग्लादेश टीम की फील्डिंग (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब माही ने सजाई बांग्लादेश टीम की फील्डिंग (वीडियो)
, बुधवार, 29 मई 2019 (11:54 IST)
महेंद्र सिंह धोनी इस सदी के सबसे उम्दा फीनिशर और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। टीम में उनका होना ही एक टॉनिक की तरह काम करता है।वह गेंदबाज और फील्डर को लगातार बताते रहते हैं कि उन्हें क्या करना है। यही नहीं बल्लेबाज और कप्तान कोहली भी उनसे पूछ कर ही रिव्यू लेते हैं।अपनी इस न्यायधीशी बुद्धि को उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ा लिया है।
बांग्लादेश से हुए अभ्यास मैच में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी ने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए छक्का मारकर शतक पूरा किया। धोनी ने 78 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 113 रन की जबरदस्त पारी खेली। 
 
39 ओवर में धोनी ने बांग्लादेशी स्पिनर को रोकते हुआ कहा कि आपका फील्डर मिडविकेट पर टहल रहा है उसे स्केवर लेग पर ले आएं। दिलचस्प बात यह रही कि गेंदबाज ने उनकी यह बात मान भी ली। देखें यह वीडियो 
मैदान पर इस वाक्ये के बाद कई मजेदार ट्वीट भी देखने को मिले
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्वकप में कप्तानी के बिना धोनी का नहीं चलता बल्ला