Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड 27 सालों के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया

हमें फॉलो करें इंग्लैंड 27 सालों के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया
, गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (00:32 IST)
चेस्टर-ली-स्ट्रीट। ओपनर जॉनी बेयरस्टो (106) के लगातार दूसरे शतक से मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को विश्वकप के करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को 119 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड इस तरह विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।
 
इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही ओवर में हेनरी निकोल्स को गंवाने के बाद मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी और उसे हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 186 रन बनाए। इंग्लैंड की 9 मैचों में यह छठी जीत है और उसने 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनायी है।
 
न्यूजीलैंड की 9 मैचों में यह तीसरी हार है और उसके खाते में 11 अंक हैं। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल के लिए अभी पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होने वाले मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। 
 
पाकिस्तान यदि हारा तो वह बाहर हो जाएगा लेकिन जीतने की स्थिति में उसे विशाल जीत हासिल करनी होगी क्योंकि नेट रन रेट में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से काफी आगे है और यही बात न्यूजीलैंड को राहत देने वाली है। न्यूजीलैंड का चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।
webdunia
प्लेयर ऑफ द मैच बने बेयरस्टो ने अपना लगातार दूसरा शतक बनाया और 99 गेंदों पर 106 रन की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 111 रन बनाए थे। बेयरस्टो इस तरह इंग्लैंड की तरफ से एक विश्वकप में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 
 
बेयरस्टो का यह नौंवां वनडे शतक है। उन्होंने जैसन रॉय (60) के साथ पहले विकेट के लिए 123 रन और जो रुट (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। जैसन रॉय ने 61 गेंदों पर 60 रन की पारी में आठ चौके लगाए। जो रुट ने 25 गेंदों पर 24 रन में एक चौका लगाया।
 
रुट ने इसके साथ ही इस विश्वकप में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। वह रोहित शर्मा (544), शाकिब अल हसन (542), डेविड वार्नर (516) और आरोन फिंच (504) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
इंग्लैंड शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की साझेदारियों की बदौलत एक समय 30 ओवर में 194 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन न्यूजीलैंड ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 305 तक रोक दिया। न्यूजीलैंड ने 26 गेंदों के अंतराल में तीन विकेट निकालकर इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 194 रन से चार विकेट पर 214 रन कर दिया। इंग्लैंड ने आखिरी 20 ओवरों में मात्र 111 रन बटोरे और इस दौरान छह विकेट भी गंवाए।
 
बेयरस्टो का विकेट 206 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद केवल कप्तान इयोन मोर्गन विकेट पर टिके और उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। मोर्गन टीम के 272 के स्कोर पर आउट हुए। निचले क्रम में लियाम प्लंकेट ने नाबाद 15 और आदिल राशिद ने 16 रन बनाकर इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया। 2019 में यह आठवां मौका है जब इंग्लैंड ने किसी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
webdunia
न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 56 रन पर दो विकेट, मैट हैनरी ने 54 रन पर 2 विकेट और जेम्स नीशम ने 41 रन पर 2 विकेट लिए। मिशेल सेंटनर और टिम साउदी को 1-1 विकेट मिला। बोल्ट इन 2 विकटों के साथ न्यूजीलैंड की तरफ से विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जैकब ओरम और डेनियल वेटोरी को पीछे छोड़ा, जिनके 36 विकेट हैं।
 
न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया और उसके बाद टीम संघर्ष करती रही। न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात यही थी कि उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से काफी आगे था और शायद यही कारण था कि उसने जीत के लिए जोर नहीं लगाया।
 
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियम्सन ने 27, रॉस टेलर ने 28, जेम्स नीशम ने 19 और मिशेल सेंटनर ने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 9 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा, टॉस हारते ही हो जाएगा विश्व कप से बाहर, जानिए समीकरण