Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेकर तोड़ी बांग्लादेश की कमर

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup Cricket 2019
बर्मिंघम , मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (22:34 IST)
बर्मिंघम। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल के तीनों ही क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन से उन्होंने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है।
 
मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भले ही बल्ले से वह विफल रहे लेकिन गेंदबाजी में इसकी कसर पूरी करते हुए उन्होंने 3 विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 
 
उन्होंने मैदान में सेट हो चुके सौम्य सरकार (33) को कप्तान कोहली के हाथों झिलवाकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद लिटन दास (22) को दिनेश कार्तिक के हाथों झिलवाकर उन्होंने भारत को एक ओर बड़ी सफलता दिलाई। 
 
हार्दिक पांड्या के तीसरे शिकार शाकिब अल हसन बने, जिनका कैच दिनेश कार्तिक ने लपका। शाकिब ने 74 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इस तरह पांड्या ने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : जसप्रीत बुमराह ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई, शब्बीर आउट हुए