Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब क्रिकेट मैदान के ऊपर से नहीं उड़ेंगे बैनर लगे विमान, ICC ने बनाया यह प्लान

हमें फॉलो करें अब क्रिकेट मैदान के ऊपर से नहीं उड़ेंगे बैनर लगे विमान, ICC ने बनाया यह प्लान
, रविवार, 7 जुलाई 2019 (11:36 IST)
लीड्स। आईसीसी विश्व कप-2019 में हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से तीन हवाई जहाज एक के बाद एक निकले जिन पर राजनीतिक संदेश लिखे हुए थे। पहले हवाई जहाज निकला, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर लिखा था- 'कश्मीर के लिए न्याय'। अब मैच के दौरान आसपास के इलाके को नो प्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा।
 
इसी के बाद एक और हवाई जहाज निकला जिस पर एक और बैनर लगा हुआ था और उस पर लिखा था- 'भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को आजाद करो'। इन दोनों विमानों के बाद एक और विमान स्टेडियम के ऊपर से गुजरा जिसके बैनर पर लिखा था कि भारत में मॉब लिंचिंग बंद की जाए।
 
इसे लेकर ICC काफी सख्त नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार आईसीसी ने इस संबंध में मैनचेस्टर तथा बर्मिंघम की पुलिस से बात की। पुलिस ने आईसीसी को भरोसा दिलाया है कि वह इन दो शहरों के स्टेडियम के आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित करेगा।
 
पूरे मामले पर आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह एक बार दोबारा हुआ, इस पर हमें खेद है। हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जाए। पहले हुए वाकये के बाद वेस्ट यार्कशायर पुलिस ने हमें आश्वस्त किया था कि इस तरह की चीजें दोबारा नहीं होंगी इसलिए ऐसा दोबारा हुआ इससे हम निराश हैं।
 
इसी तरह 29 जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इसी मैच में भी स्टेडियम के ऊपर से एक हवाई जहाज निकाला था जिस पर बलूचिस्तान के लिए न्याय के नारे का बैनर लटका हुआ था।
 
भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में कश्मीर के लिए न्याय का बैनर लटका हुआ था। 29 जून के मामले पर आईसीसी ने कहा था, 'हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते और हम वेस्ट यार्कशायर पुलिस के साथ मिलकर इस मामले को देख रहे हैं और समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की चीजें क्यों हो रही हैं। हम कोशिश करेंगे ‍ ‍कि दोबारा ऐसा न हो।

बीसीसीआई ने जताया ऐतराज : नाराज बीसीसीआई ने हैडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर विमान से भारत विरोधी बैनर लहराने के मुद्दे को 'अस्वीकार्य' बताते हुए 'बेहद निराश' होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के समक्ष अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।
 
राजनीति से प्रेरित एक अन्य घटना के तहत शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच के दौरान हैडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर भारत विरोधी बैनर लहराता हुए विमान उड़ा। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
 
मैच की शुरुआत के कुछ ही मिनट बाद मैदान के ऊपर एक विमान 'कश्मीर के लिए न्याय' संदेश के साथ उड़ा। आधे घंटे बाद इसी तरह का एक विमान फिर स्टेडियम के ऊपर उड़ा, जो 'भारत नरसंहार बंद करो, कश्मीर को आजाद करो' का बैनर लहरा रहा था। भारत जब लक्ष्य का पीछा कर रहा था, उस दौरान तीसरा विमान नजर आया और इस बार 'भीड़ द्वारा पीटकर हत्या बंद करने में मदद करो' का बैनर लहरा रहा था।
 
कार्रवाई की बोर्ड की योजना की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने आईसीसी को लिखा है कि हैडिंग्ले में जो कुछ भी भी हुआ, उसे लेकर हमने अपनी चिंता जाहिर की है। अगर सेमीफाइनल में इस तरह की घटना दोहराई गई तो यह बेहद दुर्भाग्यशाली होगा। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है।
 
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान भी यहां स्टेडियम के ऊपर विमान से पाकिस्तान विरोधी बैनर लहराए गए थे। इनमें हिंसाग्रत बलूचिस्तान में कथित तौर पर लोगों को बलपूर्वक गायब करने को खत्म करने की मांग की गई थी। इस मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक भी आपस में भिड़ गए थे। स्टेडियम परिसर में झड़प के बाद कुछ प्रशंसकों को बाहर भी कर दिया गया था।
 
आईसीसी की राजनीति और नस्ली संदेशों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति है और 10 दिन के भीतर सुरक्षा में एक और चूक पर उसने निराशा जाहिर की है। आईसीसी ने बयान में कहा कि हम बेहद निराश हैं कि दोबारा ऐसा हुआ। हम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसी तरह के राजनीतिक संदेश की स्वीकृति नहीं देते।
 
इंग्लैंड के उत्तर में यार्कशायर में पाकिस्तान के काफी लोग रहते हैं। पता चला है कि 9 और 11 जुलाई को होने वाले 2 सेमीफाइनलों के लिए क्रमश: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबस्टन के ऊपर विमान को उड़ाने की स्वीकृति नहीं होगी। इस संबंध में मैनचेस्टर और यार्कशायर के पुलिस अधिकारियों ने आईसीसी को आश्वासन दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साक्षी और जीवा ने मनाया धोनी का जन्मदिन, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो