Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC World Cup 2019 : अख्तर ने डिविलियर्स से कहा, मर्द बनो, चालबाज नहीं!

हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : अख्तर ने डिविलियर्स से कहा, मर्द बनो, चालबाज नहीं!
, शनिवार, 8 जून 2019 (18:30 IST)
लंदन। विश्व कप में खेलने के लिए एबी डिविलियर्स के संन्यास से वापसी की खबर पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से कहा कि उन्हें मर्द बनना चाहिए और ऐसी चालबाजियों से बचना चाहिए। अख्तर ने आरोप लगाया कि डिविलियर्स ने देश की जगह पैसे को चुना जिसे कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता। 
 
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इससे पहले डिविलियर्स के वापसी के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि विश्व कप के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है वे ही देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि जब बोर्ड ने संन्यास नहीं लेकर खेलना जारी रखने का सुझाव दिया था तो डिविलियर्स ने उसे अनसुना कर दिया था। 
 
पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि डिविलियर्स ने आईपीएल और पीएसएल जैसे लीग टूर्नामेंटों को तवज्जो देकर देश से ज्यादा पैसे को महत्व दिया और ऐसे समय में संन्यास लिया, जब वे 2 साल और क्रिकेट खेल सकते थे। 
 
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि डिविलियर्स के पास क्रिकेट के लिए 2 साल का समय था। अगर वे ऐसा नहीं करते तो लोग उन्हें याद रखते। संन्यास का फैसला सही नहीं था। अब वे वापसी की बात कर रहे, जो किसी चालबाजी की तरह है। पहले तो संन्यास लेने का फैसला ही गलत था और वापसी का फैसला तो उससे भी ज्यादा गलत था। अगर आपने कोई फैसला लिया है तो उसके साथ 'मर्द की तरह बने रहिए।' 
 
अख्तर ने कहा कि आपकी वजह से विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति खराब है। अगर आप मध्यक्रम में टीम के लिए खेल रहे होते तो चीजें अलग होतीं। यह दुखी करने वाली बात है कि आपने देश की जगह पैसे को तरजीह दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड - बांग्लादेश मैच का ताजा हाल