Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच नहीं जिता पाए धोनी और हुए आलोचना के शिकार

हमें फॉलो करें मैच नहीं जिता पाए धोनी और हुए आलोचना के शिकार
, सोमवार, 1 जुलाई 2019 (08:50 IST)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ को बरकरार रखा है। रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर इस मैच को जीता है। इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। भारत 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन ही बना सका। इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी फिर आलोचनाओं के घेरे में आ गए है
 
इस हार के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटर गैरी लिनेकर, केविन पीटरसन ने धोनी पर सवालिया निशान उठाए हैं। धोनी ने नाबाद रहते हुए 31 गेंदों पर 42 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि धोनी इस मैच में बिलकुल शांत रहे। उन्होंने उस तरह की बैटिंग नहीं की जिसके लिए वे जाने जाते हैं, इसलिए भारत यह मैच हार गया। सोशल मीडिया पर तो मैच फिक्सिंग तक की बात की जा रही है। 
webdunia
कोहली बोले बैठकर बात करनी होगी : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस हार को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने भारतीय हार और एमएस धोनी की बल्लेबाजी से जुड़े सवाल पर कहा कि हमें बैठकर बात करनी होगी।
 
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर संजय मांजरेकर के एक सवाल पर कहा कि इस विश्व कप में हर टीम एक या 2 मैच हारी है। आपको यह बात माननी होगी कि विरोधी टीम ज्यादा अच्छा खेली। हम भी अच्छा खेले, लेकिन उन्होंने अपने खेल को ज्यादा सही ढंग से अंजाम तक पहुंचाया। हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और इस हार से सबक लेंगे।
 
धोनी और केदार जाधव की तेज बल्लेबाजी के सवाल पर विराट ने कहा कि ये उन दोनों व्यक्तियों के बीच की बात होती है, जो क्रीज पर मौजूद होते हैं। मुझे लगता है कि धोनी शॉट खेलने की लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। इंग्लैंड ने भी अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की। इससे शॉट लगाना मुश्किल हो गया। हमें इस बारे में बात करनी होगी ताकि अगले मैच में अपने प्रदर्शन को सुधार सकें।
 
इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की धीमी बल्लेबाजी पर निराशा जताते हुए महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेहबूबा ने जर्सी को ठहराया विश्व कप में भारत की हार का दोषी