Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महामुकाबला : मौसम को देखते हुए अंतिम 11 में दिनेश कार्तिक को मिल सकता है मौका

हमें फॉलो करें महामुकाबला : मौसम को देखते हुए अंतिम 11 में दिनेश कार्तिक को मिल सकता है मौका
, शनिवार, 15 जून 2019 (22:22 IST)
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर के मौसम को देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हालात और ओवरों की संख्या के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को विश्व कप के मैच के लिए टीम संयोजन तय किया जाएगा।
 
कोहली ने बदलाव के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन ऐसी प्रबल संभावना है कि मैच 35 ओवर प्रति टीम से कम का होने पर विजय शंकर की जगह दिनेश कार्तिक को उतारा जाए। पाकिस्तान स्पिन आक्रमण को खेलने में माहिर है और उसके शीर्षक्रम में 3 खब्बू बल्लेबाज फखर जमां, इमाम उल हक और हैरिस सोहेल का होना तय है तो कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद शमी को उतारा जा सकता है।
 
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हालात और ओवरों की संख्या के आधार पर हम टीम संयोजन तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास जिस तरह के स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं, किसी भी बल्लेबाज के लिए उन्हें खेलना मुश्किल होगा। इसमें जोखिम भी रहेगा।
 
मैच अगर 40 ओवर से ऊपर का होता है तो बेहतर तकनीक के आधार पर विजय शंकर को तरजीह मिल सकती है। पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने भी अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया लेकिन कलाई के स्पिनर शादाब खान को शाहीन शाह अफरीदी की जगह उतारा जा सकता है।
 
टीम से जुड़े पंत : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल शिखर धवन के कवर के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के बहुचर्चित मुकाबले से 1 दिन पहले शनिवार को भारतीय टीम से जुड़ गए। पंत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम के साथ अभ्यास किया।
 
पंत ने तस्वीर के साथ टि्वटर पर लिखा कि टीम में वापसी करके अच्छा लगा। आपके सहयोग और प्यार के लिए शुक्रिया भारत। पंत को शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया था लेकिन वे रिजर्व के रूप में आए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India Vs Pakistan World Cup : महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान