Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप : टीम इंडिया का बांग्लादेश के साथ मुकाबला, जीते तो सेमीफाइनल पक्का

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप : टीम इंडिया का बांग्लादेश के साथ मुकाबला, जीते तो सेमीफाइनल पक्का
, मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (08:42 IST)
बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल से सिर्फ एक कदम दूर है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
 
मैच बर्मिंघम के एजबेस्‍टन मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो भारत की जीत बहुत ही आसान दिखाई दे रही है। टीम इंडिया 7 मैच में 11 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस मुकाबले को जीतने के बाद उसके 13 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वह सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। बांग्लादेश के 7 मैच में 7 अंक है। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। ऐसे में उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा।
 
बर्मिंघम में बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस मैदान पर पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। तब इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया था। मंगलवार को दूसरी इनिंग में पिच धीमी हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
 
टीम इंडिया क्रिकेटरों की फिटनेस समस्या से जूझ रही है। शिखर धवन के बाद अब विजय शंकर भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे। हालांकि वे अब खेलने के लिए तैयार हैं। धवन की जगह ऋषभ पंत और शंकर की जगह मयंक अग्रवाल टीम में शामिल किए गए। अग्रवाल मंगलवार को ही टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में उनका इस मुकाबले में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
 
वर्ल्ड कप में हार-जीत : वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले हुए है। इसमें से 1 मुकाबला बांग्लादेश ने जीता है, वहीं, भारत ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। बांग्‍लादेश ने 2007 में टीम इंडिया को हराकर धमाका कर दिया था। इस हार ने भारत को वर्ल्‍ड कप के पहले ही दौर से बाहर जाने का मजबूर कर दिया था। हालांकि 2011 और 2015 में भारत ने पड़ोसी देश को हराया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका ने 27 साल बाद विश्व कप में वेस्टइंडीज को 23 रनों से हराया, मैच में 653 रन बने और 15 विकेट गिरे