Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC World Cup 2019 : जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका को इस देश से सबक लेने को कहा

हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका को इस देश से सबक लेने को कहा
, सोमवार, 24 जून 2019 (19:30 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप में लचर प्रदर्शन करके जल्दी बाहर होने के कहा है कि टीम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के प्रदर्शन से सबक ले जिसने इस प्रारूप में काफी सुधार किया है।
 
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को लॉर्ड्स में पाकिस्तान की 49 रनों की हार के साथ सुनिश्चित हो गया कि दक्षिण अफ्रीका 10 टीमों के राउंड रॉबिन चरण से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। टीम को हालांकि अब भी 2 मैच और खेलने हैं। पाकिस्तान के 7 विकेट पर 308 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 259 रन ही बना सकी।
 
अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर कैलिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से सबक लेना चाहिए, जो 2015 विश्व कप के पहले दौर से बाहर हो गया था लेकिन इयोन मोर्गन की टीम इसके बाद एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और इस साल खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है।
 
कैलिस ने आईसीसी के कॉलम में लिखा कि इंग्लैंड ने 2015 के प्रदर्शन की निराशा का इस्तेमाल अपनी टीम के पुनर्गठन के लिए किया और एकदिवसीय क्रिकेट के प्रति अपने मानसिकता और रवैए को बदला। इंग्लैंड अब बिना डरे क्रिकेट खेलता है और गलतियां करने से नहीं डरता।
 
कैलिस ने कहा कि मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने चीजों को काफी रक्षात्मक तरीके से लिया और उन्हें प्रत्येक मैच में और अधिक सकारात्मकता के साथ खेलना होगा। रवैए में बदलाव का मतलब यह नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को नई टीम के साथ शून्य से शुरुआत करनी होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 में टीम इंडिया की सफलता की कुंजी बुमराह व ऑस्ट्रेलिया की वॉर्नर के हाथ में