बर्मिंघम। न्यूजीलैंड के पू्र्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में विषम परिस्थितियों में नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले केन विलियम्सन ने यह साबित किया कि वे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड के सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं।
विटोरी खुद भी न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 705 विकेट लेने के साथ 7,000 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
विटोरी ने आईसीसी के कॉलम में लिखा कि केन विलियम्सन न्यूजीलैंड के सर्वकालिक महान एकदिवसीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो पारी खेली, उससे पता चलता है कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं? वे अभी ही महान खिलाड़ी बन गए हैं और करियर के अंत तक उनके आंकड़े वहां तक पहुंच जाएंगे, जहां तक न्यूजीलैंड के किसी पूर्व या मौजूदा खिलाड़ी के नहीं पहुंचे होंगे।
विलियम्सन ने 138 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि विलियम्सन ने कप्तान के तौर पर और बिना कप्तानी के ही इतना कुछ किया है। वे असाधारण हैं और उनकी बल्लेबाजी को देखना सुकून देता है। वे सभी शॉट्स को खेलते हैं और उन्हें पता है स्ट्राइक कैसे बदलना है?
उन्होंने कहा कि जो चीज उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से अलग करती है, वह है उनकी एकाग्रता। उनका पूरा ध्यान मैच जीतने पर रहता है और वे अपनी बल्लेबाजी उसी पर केंद्रित रखते हैं।
विलियम्सन आज के दौर के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनके नाम 13,000 से ज्यादा रन हैं। बुधवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 80 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन विलियम्सन ने एक छोर संभाले रखा और 242 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।