Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

126 दिन बाद कोई वनडे जीत पाया पाकिस्तान इस साल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 126 दिन बाद कोई वनडे जीत पाया पाकिस्तान इस साल
, मंगलवार, 4 जून 2019 (13:32 IST)
विश्वकप में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने  50 ओवरों में 8 विकेट पर 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम जो रूट (107) और जोस बटलर (103) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 5वें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी के बावजूद 9 विकेट पर 334 रन ही बना सकी।

 
अपना पहला मैच विंडीज के खिलाफ 105 रनों पर आउट होकर एकतरफा अंदाज में हारने वाली पाकिस्तानी टीम ने इस जीत से न केवल शानदार वापसी की बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया। हालांकि इस जीत की पाकिस्तान को काफी जरूरत थी क्योंकि यह जीत 11 मैचों की हार और 126 दिनों के इंतजार के बाद मिली।
 
पाक ने इंग्लैंड सीरीज 4-0 से हारी
अप्रैल माह में जो रूट (84 रन) और कप्तान इयोन मोर्गन (76 रन) की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारियों के बाद क्रिस वोक्स (54 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पांचवे और आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 54 रन से पीटते हुए 5 मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली । इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने दो बार 360 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। वहीं सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया।
 
पाक ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज 5-0 से हारी
कप्तान एरन फिंच की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मार्च महीने में पाकिस्तान को 5-0 से वनडे सीरीज हरा दी। दुबई और शारजाह में खेली गई इस सीरीज का पहला और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से , तीसरा  चौथा और पांचवा मैच 80 , 6 और 20 रन से जीत लिया था।
 
आखिरी जीत आयी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 
इंग्लैंड से 14 रनों से जीतने से पहले पाकिस्तान को आखिरी जीत  27 जनवरी पर नसीब हुई थी। जब उसने जोहंसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में, अंतिम 8 में पहुंचीं सिमोना हालेप