Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC का बड़ा फैसला, महेंद्र सिंह धोनी को करना होगा बैज का 'बलिदान'

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC का बड़ा फैसला, महेंद्र सिंह धोनी को करना होगा बैज का 'बलिदान'
, शुक्रवार, 7 जून 2019 (23:20 IST)
लंदन/ मुंबई। आईसीसी ने कड़ा रवैया अपनाते हुए महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप के दौरान 'कृपाण' चिन्ह वाले विकेटकीपिंग दस्ताने पहनने की अनुमति देने से इंकार कर दिया जबकि बीसीसीआई ने दावा किया था कि यह सेना का प्रतीक चिन्ह नहीं है। बीसीसीआई ने इस स्टार खिलाड़ी द्वारा इस चिन्ह को लगाए रखने की अनुमति मांगी थी लेकिन विश्व संचालन संस्था ने नियमों का हवाला देते हुए इससे इंकार कर दिया।
 
आईसीसी ने बयान में कहा कि आईसीसी ने बीसीसीआई को जवाब दिया है कि एमएस धोनी द्वारा पिछले मैच में विकेटकीपिंग दस्तानों पर लगाए गए 'लोगो' को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 में पहनने की अनुमति नहीं जाएगी।
 
इसमें कहा गया कि आईसीसी के नियम किसी व्यक्तिगत संदेश या प्रतीक चिन्ह को किसी भी पोशाक या उपकरण पर लगाने की अनुमति नहीं देते। इसके अलावा यह लोगो उस नियम का भी उल्लंघन करता है कि विकेटकीपिंग दस्तानों पर किन-किन चीजों को लगाने की अनुमति दी जाती है?
 
भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच के दौरान धोनी के दस्तानों पर 'कृपाण' वाला चिन्ह बना हुआ था, जो कि सेना के प्रतीक चिन्ह जैसा लग रहा था। हालांकि विश्व संस्था के नियमों के अनुसार विकेटकीपर के दस्ताने पर केवल एक ही प्रायोजक का 'लोगो' लगाने की अनुमति दी जाती है। धोनी के मामले में वे पहले ही अपने दस्तानों पर 'एसजी' का लोगो पहनते हैं।
 
धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट के मानद् लेफ्टिनेंट हैं और यह चिन्ह उनके प्रतीक चिन्ह का हिस्सा है। प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद ने कहा था कि यह चिन्ह किसी भी नियम का उल्लघंन नहीं है। राय ने कहा कि आईसीसी के नियमों के अनुसार खिलाड़ी कोई व्यावसायिक, धार्मिक या सेना का लोगो नहीं लगा सकता है। हम सभी जानते हैं कि इस मामले में व्यावसायिक या धार्मिक जैसा कोई मामला नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि और यह अर्द्धसैनिक बलों का चिन्ह भी नहीं है और इसलिए धोनी ने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। उनका यह बयान आईसीसी के बीसीसीआई से किए उस अनुरोध के बाद आया है जिसमें विश्व में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से धोनी को दस्ताने से चिन्ह हटाने के लिए कहने को कहा था। इस संदर्भ में उसने नियमों का हवाला दिया, जो खिलाड़ियों को राजनीतिक, धार्मिक या जातीय गतिविधियों या किसी उद्देश्य के लिए संदेश का प्रदर्शन करने से रोकते हैं।
 
सीओए प्रमुख का यह कहना इस पर आधारित था कि अर्द्धसैनिक बल के 'कृपाण' वाले चिन्ह में 'बलिदान' शब्द लिखा है जबकि धोनी ने जो लोगो लगा रखा, उस पर यह शब्द नहीं लिखा है। धोनी को खेलमंत्री किरण रिजिजू का भी समर्थन मिला था जिन्होंने भी बीसीसीआई से इस मामले को निपटाने का अनुरोध किया था।
 
रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यह देश की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है, देश के हित का ध्यान रखा जाना चाहिए। मैं बीसीसीआई से महेंद्र सिंह धोनी के संबंध में सही कदम उठाने का अनुरोध करूंगा। कई खिलाड़ियों ने भी पूर्व भारतीय कप्तान का समर्थन किया है जिसमें सुरेश रैना और पहलवान योगेश्वर दत्त शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

French Open : एशले बार्टी का ग्रैंड स्लैम महिला फाइनल में प्रवेश, अब मार्केटा वोंद्रोयूसोवा से भिड़ेंगी