Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप 2015 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन, इस वर्ल्ड कप में सुपर फ्लॉप रहा यह कीवी बल्लेबाज

हमें फॉलो करें विश्व कप 2015 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन, इस वर्ल्ड कप में सुपर फ्लॉप रहा यह कीवी बल्लेबाज
, रविवार, 14 जुलाई 2019 (18:49 IST)
लॉर्डस। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का बल्ला इस विश्व कप में बिल्कुल नहीं चला। वह इस विश्व कप में सुपर फ्लॉप रहे और 10 पारियों में मात्र 186 रन ही बना सके। 
 
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे विश्‍व कप फाइनल में टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन आज भी वह न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। उन्होंने 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 गेंदों में 19 रन बनाए। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 
 
गुप्टिल विश्‍व कप 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस समय 9 पारियों में 68.37 की औसत से 547 रन बनाए थे।  
 
विश्‍व कप के क्वार्टर फाइनल में गुप्टिल की वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 237 रनों की धमाकेदार पारी की यादें आज भी कई लोगों के जेहन में ताजा है। अपनी उस पारी में गुप्टिल ने 11 छक्के और 24 चौके लगाए थे। यह विश्व कप के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ENG vs NZ Live : न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट पैवेलियन लौटा, नीशम 19 रन पर आउट