साउथम्पटन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने बुधवार को इस बात पर निराशा व्यक्त की कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां विश्व कप मैच में काफी सीटें खाली पड़ी थीं।
उन्होंने कहा कि जब स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे मैच शुरू हुआ तो काफी संख्या में सीटें खाली थीं। वान ने बीबीसी रेडियो में टिप्पणी करते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि इतनी सारी सीटें खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि वे कहते रहे कि टिकटें बिक गईं लेकिन टिकट कहां हैं?
हालांकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता रहा, लोग आना शुरू हो गए और जब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे तो काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सोमवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच नाटिघंम में मैच के दौरान भी काफी सीटें खाली पड़ी थीं जिससे आयोजकों की काफी आलोचना हुई थी। कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर टिकट उपलब्ध नहीं होने के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया था। (भाषा)