Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगानिस्तान की स्पिन से निबटना होगा न्यूजीलैंड को

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफगानिस्तान की स्पिन से निबटना होगा न्यूजीलैंड को
, शुक्रवार, 7 जून 2019 (19:10 IST)
टांटन। पिछले मैच में बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने कुछ विषम पलों से गुजरने वाले न्यूजीलैंड को शनिवार को यहां विश्व कप के अपने अगले मैच में अफगानिस्तान की इसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 
 
न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और वह विजय अभियान जारी रखना चाहेगा लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। रोस टेलर के 82 रन की मदद से कीवी टीम ने यह मैच दो विकेट से जीता था। 
 
यह न्यूजीलैंड की दूसरी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को आसानी से 10 विकेट से हराया था। टेलर ने भी माना कि एशियाई टीमों के खिलाफ स्पिन का अच्छी तरह से सामना करना जीत के लिए अहम है। 
 
टेलर ने कहा, ‘अफगानिस्तान के पास कई अच्छे स्पिनर हैं और मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन हमने अब तक दोनों मैच जीते हैं और हम अपना विजय अभियान जारी रखने में सक्षम हैं।’ 
 
न्यूजीलैंड गेंदबाजी में अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर है। मैट हेनरी अब तक तो मैच में 7 विकेट ले चुके हैं तथा ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्गुसन ने उनका अच्छा साथ दिया है। बल्लेबाजी में टीम कप्तान केन विलियमसन और टेलर पर काफी निर्भर है। 
 
अफगानिस्तान ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं लेकिन दोनों में उसने कड़ी चुनौती पेश की। राशिद खान को मोहम्मद नबी के साथ मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। नबी ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे। 
 
लेकिन अफगानिस्तान के लिए उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। पिछले मैच में उसके सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 41 ओवर में 187 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 152 रन पर आउट हो गई थी। 
 
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नाईब ने श्रीलंका से हार के बाद कहा था, ‘हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। हमें अधिक साझेदारी निभानी होंगी।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : रविवार को भारत, ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगा : एलन बॉर्डर