Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक कप्तान सरफराज बोले, वेस्टइंडीज के खिलाफ हार ने हमारा समीकरण बिगाड़ा

हमें फॉलो करें पाक कप्तान सरफराज बोले, वेस्टइंडीज के खिलाफ हार ने हमारा समीकरण बिगाड़ा
, शनिवार, 6 जुलाई 2019 (18:34 IST)
लंदन। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी शिकस्त ने आईसीसी विश्व कप में उनकी टीम के समीकरण को बिगाड़ दिया। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में महज 105 पर आउट हो गई थी। वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य का महज 13.4 ओवरों में हासिल कर लिया था जिससे पाकिस्तान का नेट रनरेट काफी खराब हो गया।
 
शुक्रवार को टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से शिकस्त दी लेकिन लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज करने के बावजूद भी वे सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक समान 11 अंक थे लेकिन किवी टीम ने बेहतर नेट रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
 
सरफराज ने मैच के बाद कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अच्छा क्रिकेट खेलकर भी क्वालीफाई नहीं कर सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 मैच गंवाना हमें काफी भारी पड़ा। भारत के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की और हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया।
 
सरफराज ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट चटकाने वाले शाहिन अफरीदी की तारीफ की। अफरीदी विश्व कप में 5 विकेट चटकाने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि शाहिन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है, वह शानदार है। मैंने जो भी गेंदबाजी देखी है, उसमें यह सर्वश्रेष्ठ में से एक है।

बांग्लादेश को विश्व कप के अपने आखिरी मुकाबले में पराजित करने के बावजूद सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूकी पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि टीम ने पिछले 4 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाना बेहद दुखद है।
 
मैच के बाद सरफराज ने कहा कि हमने पिछले 4 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना हमारे लिए बेहद दुखद है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद टीम ने मूल रूप से अपने खेल में काफी परिवर्तन किया और वापसी की।
 
कप्तान ने कहा कि टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन शाहीन शाह और हारिस सोहेल के टीम में आने के बाद हम संगठित होकर खेले। हमें संयुक्त रूप से बैठकर मेहनत करने की जरूरत थी। जिस तरह से इमाम, बाबर, हारिस ने बल्लेबाजी की वाकई बेहतरीन थी और गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
 
उन्होंने कहा कि शाहिन ने जिस तरह से पिछले 4 मैचों में गेंदबाजी की वह देखने लायक थी और इस मुकाबले की बात करें तो यहां भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए। मैं दर्शकों और पाकिस्तानी समर्थकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पूरे विश्व कप के दौरान हमारा समर्थन किया है।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और 1 रद्द परिणाम के साथ 11 अंक हैं लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट पाकिस्तान के मुकाबले अच्छा होने के कारण वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा है जबकि पाकिस्तान का विश्व कप में सफर अब खत्म हो चुका है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC ने धोनी को सराहा, कहा- बदल दिया भारतीय क्रिकेट का चेहरा