Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Cup : तिसारा परेरा ने कहा- अनुभवी गेंदबाजों पर भरोसा, यही है सफलता की कुंजी

हमें फॉलो करें World Cup : तिसारा परेरा ने कहा- अनुभवी गेंदबाजों पर भरोसा, यही है सफलता की कुंजी
, बुधवार, 5 जून 2019 (16:51 IST)
कार्डिफ। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज नहीं चल सके लेकिन हरफनमौला  तिसारा परेरा ने कहा कि उनकी टीम को हमेशा से अपनी अनुभवी गेंदबाजी इकाई पर भरोसा था। 
 
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर इस विश्व कप में पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उसे शुरुआती मैच में  न्यूजीलैंड ने मात दी थी। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई श्रीलंका टीम सिर्फ 201 रन बना सकी। बाद में  नुवान प्रदीप के 4 और लसिथ मलिंगा के 3 विकेट की मदद से उसने जीत दर्ज की।
 
परेरा ने कहा कि हमें खुद पर भरोसा था और हमें पता था कि हमारे गेंदबाज कितने अनुभवी हैं। यही वजह है  कि हम 5 तेज गेंदबाजों को लेकर उतरे थे। हमें विकेट लेने थे वरना हम हार जाते। हमने अपने बेसिक्स नहीं  छोड़े और कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास नहीं किया।
 
परेरा ने कहा कि बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम नाकाम रहे, क्योंकि अच्छी शुरुआत के बाद हमने 5 विकेट  लगातार ही गंवा दिए। हमें बल्लेबाजी में अपनी कमजोरियों से उबरकर अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 
 
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि लंबे समय बाद हमें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बीच में विकेट गिरने से हम फिर बैकफुट पर आ गए। गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण शानदार रहा। हमारा अनुभव भी काम आया। हमें निश्चित तौर पर बल्लेबाजी पर मेहनत करनी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके देकर सोशल मीडिया पर छा गए बुमराह