Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, भारत के खिलाफ जीत से हमारा मनोबल बढ़ेगा

हमें फॉलो करें ट्रेंट बोल्ट ने कहा, भारत के खिलाफ जीत से हमारा मनोबल बढ़ेगा
, रविवार, 26 मई 2019 (15:36 IST)
लंदन। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग से कमाल दिखाने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि खिताब के प्रबल दावेदार के खिलाफ इस जीत से न्यूजीलैंड का विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ेगा। बोल्ट ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को 40 ओवरों के अंदर ही 179 रन पर आउट कर दिया।
 
बोल्ट ने शनिवार को केनसिंगटन ओवल में खेले गए मैच के बाद आईसीसी से कहा कि थोड़ा स्विंग मिलते देखना अच्छा लगा। मुझे हर जगह ऐसा विकेट पसंद आएगा। यह अच्छी चुनौती बनने जा रही है लेकिन गेंदबाजी इकाई के रूप में हम इसके लिए तैयार हैं। रविवार के मैच से हमारा थोड़ा मनोबल बढ़ेगा।
 
उन्होंने कहा कि हां, लेकिन जब गेंद स्विंग नहीं ले रही तो तब सबसे बड़ी चुनौती होग कि हमें कैसे विकेट लेने है? हमें उस पर ध्यान देना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ हाल के मैचों में बल्लेबाजों की तूती बोल रही थी और माना जा रहा है कि इस विश्व कप में बड़े स्कोर बनेंगे।
 
बोल्ट ने कहा कि हम जानते हैं कि बल्लेबाजी टीम के लिए शुरुआती विकेट कितने मायने रखते हैं? हम अधिक से अधिक आक्रामक होना चाहते हैं ताकि हम शुरू में विकेट हासिल कर सकें। हम जानते हैं कि शीर्षक्रम में 2 या 3 विकेट लेने से विरोधी टीम बहुत दबाव में आ जाएगी। यह हमारी मूल रणनीति है। मेरी रणनीति गेंद को आगे पिच कराकर उसे अधिक से अधिक स्विंग कराना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल, मैच छोड़ ले जाना पड़ा अस्पताल