Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खुशखबर, ठीक हुआ इस खिलाड़ी के अंगूठे का दर्द

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खुशखबर, ठीक हुआ इस खिलाड़ी के अंगूठे का दर्द
, शुक्रवार, 21 जून 2019 (21:47 IST)
साउथैम्प्टन। चोटिल ऑलराउंडर विजय शंकर को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के अगले विश्व कप मैच में खेलने की उम्मीद है, क्योंकि उनके पैर के अंगूठे का दर्द ठीक हो गया है।
 
शंकर ने एक शॉर्ट फिटनेस टेस्ट दिया जिसमें उन्हें थोड़ी रनिंग कराई गई और उन्होंने फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के देखरेख में कुछ गेंद भी फेंकीं। यह पता नहीं चल सका कि फिजियो और ट्रेनर उनकी प्रगति से खुश थे या नहीं?
 
बीते समय में ऐसी भी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें किसी खिलाड़ी ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया हो लेकिन अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सका। शंकर ने अपने शामिल किए जाने पर संक्षिप्त उत्तर दिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप बेहतर महसूस कर रहे हो? तो उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं काफी बेहतर हूं।
 
इसके तुंरत बाद जब पूछा गया काफी बेहतर हो? तो उन्होंने कहा कि हां। अगला सवाल पूछा कि क्या आप खेल सकोगे? तो तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने कहा कि हां, उम्मीद करता हूं। शंकर के पैर के अंगूठे में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी और उनकी यार्कर खतरनाक हो सकती है, तो शंकर ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद थी।
 
उन्होंने कहा कि जब आप बुमराह जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हो तो आपको ऐसी गेंद की उम्मीद होती ही है। कभी-कभार हम इससे चूक जाते हैं। अगर शंकर फिटनेस चिंताओं या टीम संयोजन की वजह से नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से चयन होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : श्रीलंका - इंग्लैंड मैच का ताजा हाल