कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा विश्व कप खेलने के बाद अगले महीने के शुरू में श्रीलंका का दौरा करेगी, जिसमें वह 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेलेगी।
ईस्टर रविवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाली न्यूजीलैंड पहली विदेशी टीम होगी। इस हमले में 45 विदेशी खिलाड़ियों सहित 258 लोगों की मौत हो गई थी। 21 अप्रैल को स्थानीय इस्लामी कट्टरपंथियों ने 3 चर्च और 3 होटल में हमला कर दिया था।
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड की टीम का पहला टेस्ट 14 अगस्त से गाले में शुरू होगा जबकि अंतिम टेस्ट मैच कोलंबो के पी सारा स्टेडियम में 22 अगस्त से शुरू होगा। पहले 2 टी-20 मैच 31 अगस्त को कोलंबो और 2 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि अंतिम मैच 6 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा।