Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच के दौरान मधुमक्खियों के झुंड का हमला, बचने के लिए जमीन पर लेटे क्रिकेटर

हमें फॉलो करें मैच के दौरान मधुमक्खियों के झुंड का हमला, बचने के लिए जमीन पर लेटे क्रिकेटर
, शनिवार, 29 जून 2019 (08:28 IST)
स्टर ली स्ट्रीट। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान मैदान में दिलचस्प नजारा देखने को मिला। 
 
मैच के दौरान मैदान में मधुमक्खियों के झुंड के हमले के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। मधुमक्खियों के हमले के समय खुद को बचाने के लिए खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर लेट गये। मैच के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
 
क्रिकेटर भाग्यशाली रहे कि किसी को भी मधुमक्खी ने डंक नहीं मारा। खेल में यह रुकावट श्रीलंकाई पारी के 48वें ओवर में आई। खास बात यह है कि दो साल पहले भी दोनों टीम के बीच मैच में मधुमक्खी के झुंड ने हमला किया था। यह घटना 2017 में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में घटी थी। (Photo Courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cricket World Cup : मैनचेस्टर में भारत के मैच के दौरान मैन्यू में 'अमृतसरी छोले'