Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

World Cup 2019 : विराट कोहली ने मैच रद्द करने के फैसले को सही ठहराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup 2019 : विराट कोहली ने मैच रद्द करने के फैसले को सही ठहराया
, गुरुवार, 13 जून 2019 (21:59 IST)
नॉटिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को अंपायरों द्वारा रद्द करने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि यह तर्कसंगत फैसला था क्योंकि आउटफील्ड मैच खेलने लायक नहीं थी। उन टीमों के लिए 1 अंक बुरा नहीं होता, जो अभी तक सारे मैच जीती हैं। 
 
विश्व कप में यह तीसरा मैच था, जो एक गेंद फेंके बगैर रद्द घोषित किया गया। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही 1-1 अंक दे दिया गया। अंपायरों ने शाम साढ़े 7 बजे मुआयना करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया। 
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन खिलाड़ियों को आराम मिलने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, हमने 4 दिन से सूरज नहीं देखा तो यह हैरानी की बात नहीं है। यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन आराम भी जरूरी है। यह खिलाड़ियों के लिए तरोताजा होकर अगली चुनौती के लिए तैयार होने का अच्छा मौका है।
 
मैच में अगर एक भी गेंद नहीं फेंकी जाए तो आईसीसी टिकट का पैसा वापिस दे देती है लेकिन तीसरे पक्ष से महंगे दाम में टिकट लेने वाले दर्शकों को काफी नुकसान होगा। 
 
सिंगापुर से आये एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा, ‘मैंने 1 टिकट के लिए 800 पाउंड (70000 रुपए) से अधिक दिए थे। मेरा काफी नुकसान हो गया। पाकिस्तान और भारत के मैच के लिए टिकट का कालाबाजार में दाम 2000 पाउंड है, जो मैं नहीं खरीद सकता।’
 
प्रसारकों के लिये राहत की बात यह है कि सभी मैचों का बीमा हुआ है और वे नुकसान की भरपाई करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक क्वालिफायर का टिकट कटाने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम