Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC World Cup 2019 : बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन से टीम इंडिया की अभ्यास मैच में 'शर्मनाक' हार

हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन से टीम इंडिया की अभ्यास मैच में 'शर्मनाक' हार
, शनिवार, 25 मई 2019 (23:21 IST)
लंदन। विश्व की नंबर 2 टीम और विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को अपने शीर्ष बल्लेबाजों के खौफनाक प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शनिवार को 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
 
भारतीय टीम अपने 4 विकेट 39 और 8 विकेट 115 रनों पर गंवा चुकी थी। हालांकि ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने 50 गेंदों में 54 रनों की बेशकीमती पारी खेलकर भारत को 179 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन यह स्कोर ऐसा नहीं था कि गेंदबाजों को कोई राहत मिल पाती। न्यूजीलैंड ने 37.1 ओवर में ही 4 विकेट पर 180 रन बनाकर आसानी से जीत अपने नाम कर ली।
 
विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत से किसी को ऐसी खौफनाक शुरुआत की उम्मीद नहीं थी लेकिन रोहित शर्मा 2, शिखर धवन 2, लोकेश राहुल 6, कप्तान विराट कोहली 18, हार्दिक पांड्या 30, महेंद्र सिंह धोनी 17 और दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
 

ऐसे में लग रहा था कि भारत 100 रन पर भी नहीं पहुंच पाएगा लेकिन जडेजा ने 50 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने अपनी पारी से विश्व कप के लिए टीम की एकादश में जगह बनाने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।
 
भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और कोई भी बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट और मध्यम तेज गेंदबाज नीशम की गेंदों का सामना नहीं कर पाया। रोहित ने 6, शिखर ने 7, राहुल ने 10, विराट ने 24, पांड्या ने 37, धोनी ने 42, कार्तिक ने 3 और भुवनेश्वर ने 17 गेंदें खेलीं। विराट ने 3 चौके, पांड्या ने 6 चौके और धोनी ने 1 चौका लगाया।
 
जडेजा 9वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी 39.2 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई। जडेजा ने कुलदीप यादव के साथ 9वें विकेट के लिए 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कुलदीप ने 36 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। भारत की पारी में 24 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।
 
न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने भारत के शीर्षक्रम को झकझोरते हुए 33 रनों पर 4 विकेट झटके जबकि जेम्स नीशम को 26 रनों पर 3 विकेट मिले। बोल्ट ने रोहित, शिखर, राहुल और कुलदीप को पैवेलियन की राह दिखाई।
 
न्यूजीलैंड के लिए भारत का स्कोर कोई मुश्किल नहीं था और भारतीय गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए भी कुछ नहीं था। कप्तान केन विलियम्सन और दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने शानदार अर्द्धशतक ठोकते हुए अपनी टीम को आसान जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।
 
विलियम्सन और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की मैच विजयी साझेदारी की। विलियम्सन ने 87 गेंदों पर 67 रनों में 6 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि टेलर ने 75 गेंदों पर 71 रनों में 8 चौके लगाए। दोनों ने अपनी टीम को 2 विकेट पर 37 रनों से उबारकर जीत की राह पर डाल दिया।
 
जसप्रीत बुमराह ने कॉलिन मुनरो को दूसरे ही ओवर में पगबाधा पर भारत को पहली सफलता दिलाई। मुनरो 4 रन ही बना सके। मार्टिन गुप्टिल 28 गेंदों में 3 चौकों के सहारे 22 रन बनाने के बाद 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर लोकेश राहुल को कैच थमा बैठे।
 
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 30वें ओवर में विलियम्सन को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने टेलर को कप्तान विराट के हाथों लपकवाया लेकिन तब तक बाजी भारत के हाथों से निकल चुकी थी। हेनरी निकोलस ने नाबाद 15 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने आसानी से मुकाबला जीत लिया और भारत को गहरा झटका दे दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब PCB ने पाक खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मैच के बाद परिवार को साथ रखने की अनुमति दी