Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्वकप में 27 साल से वेस्टइंडीज से नहीं हारा है भारत

हमें फॉलो करें विश्वकप में 27 साल से वेस्टइंडीज से नहीं हारा है भारत
, गुरुवार, 27 जून 2019 (00:47 IST)
मैनचेस्टर। भारत और विंडीज के बीच आईसीसी विश्व कप में गुरुवार को दोपहर 3 बजे से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच की जीत टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट दिलवा सकती है। भारत का पलड़ा इसलिए भी भारी है, क्योंकि विश्व कप में 1992 के बाद वेस्टइंडीज भारत को कभी नहीं हरा पाया है। 1996 के विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था।
 
दोनों देशों के बीच विश्व कप में 8 मुकाबले हुए हैं जिसमें 5 में भारत और 3 में विंडीज जीता है।  गुरुवार को जब भारत के सामने विंडीज की टीम ओल्ड ट्रैफर्ड के जिस मैदान पर उतरेगी, उसी मैदान पर 16 जून को भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। विंडीज की टीम पलटवार करने में भले ही माहिर हो, लेकिन लगता नहीं कि वह संतुलित टीम इंडिया के सामने टिक पाएगी।
 
पहली टक्कर : भारत और विंडीज के बीच पहले मुकाबले की शुरुआत 9 जून 1979 को हुई थी जिसे विंडीज ने जीता था। भारत ने 190 रन बनाए थे जिसके जवाब में विंडीज ने 51.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था। तब विश्व कप में 60-60 ओवर के मैच होते थे।
 
आखिरी भिड़ंत : भारत और विंडीज दोनों टीमें विश्व कप के मंच पर आखिरी बार 6 मार्च 2015 को आमने-सामने हुई थीं जिसमें भारत जीता था। विंडीज की टीम 182 रनों पर ही धराशायी हो गई थी और भारत ने जीत का लक्ष्य 39.1 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज विश्वकप में भारत से आखिरी बार मार्च 1992 में जीता था। इसके बाद फरवरी 1996 में भारत ने ग्वालियर में वेस्टइंडीज को हराया था। इसके बाद विश्वकप के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत जीता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबर आजम का नाबाद शतक, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा किया