Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगर आप World Cup Final मैच का टिकट बुक कर रहे हों, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें

हमें फॉलो करें अगर आप World Cup Final मैच का टिकट बुक कर रहे हों, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें
, शनिवार, 13 जुलाई 2019 (19:50 IST)
लंदन। क्रिकेट विश्व कप के अधिकारियों ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले जाने वाले फाइनल को देखने के इच्छुक खेल प्रशंसकों को चेतावनी दी कि वे किसी भी अनधिकृत टिकट वेबसाइट से टिकट नहीं खरीदें। 
 
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की जिसमें टीम पहली बार 50 ओवरों का खिताब हासिल करने की कोशिश करेगी। मेजबान देश के फाइनल में खेलने से टिकटों की मांग भी बढ़ जाएगी जिससे अनधिकृत मंचों पर टिकट बिकने लगे हैं। इन पर टिकटों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फिर से अपनी बात दोहराई कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर टिकट बेचने की कोशिश करने वालों पर सक्रिय रूप से निगरानी रख रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

क्रिकेट संचालन संस्था ने चेताया कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर बिकने वाले टिकटों और उनके खातों को रद्द कर सकता है और खेल प्रशंसक के टिकटों की गारंटी केवल अधिकृत वेबसाइट से ही होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वर्ष का World Cup Final विशेष होगा : डेनियल विटोरी