Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 245 रनों का लक्ष्य

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 245 रनों का लक्ष्य
, शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (19:50 IST)
AFGvsSA अफगानिस्तान ने शुक्रवार को आईसीसी विश्वकप के 42वें मुकाबले में अजमतुल्लाह उमरजई नाबाद 97 रनों की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों बनाने का लक्ष्य दिया है।

नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक रही, उसके सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। नौंवे ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज 25 रन के रूप में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। वह महाराज की गेंद पर क्लासन को कैच थमा बैठे।

उसके बाद 10ओंवर में जदरान 15 रन को कोएत्जी ने डि कॉक के हाथों कैच आउट करा दिया। बल्लेबाजी करने आये कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी दो रन पर महाराज ने डि कॉक के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गये। 25 ओवर में रहमत शाह 26 एनगिडी का शिकार बने। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इकराम अलीखिल 12 रन, मोहम्मद नबी दो रन, राशिद खान 14 रन, नूर अहमद 26 रन, मुजीब उर रहमान आठ रन, नवीन उल हक दो रन बनाकर आउट हुए। अजमतउल्लाह उमरजई 107 गेंदों में 97 रन बनाये। वह तीन रन से विश्वकप में अपना शतक बनाने से चूक गये। अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 244 रन ही बना सकी।
webdunia

दक्षिण अफ्रीकी की ओर से गेराल्ड गोएत्जी ने चार विकेट लिये। वहीं महाराज और एनगिडी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। फेहलुकवायो को एक विकेट मिला।दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को खेले गये आईसीसी विश्वकप के 42वें मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

अफगानिस्तान बल्लेबाजी

खिलाड़ी...............................................................रन
रहमानउल्लाह गुरबाज कैच क्लासन बोल्ड महाराज........25
इब्राहिम जदरान कैच डि कॉक बोल्ड कोएत्जी...............15
रहमत शाह कैच मिलर बोल्ड एनगिडी........................26
हशमतउल्लाह शहीदी कैच डि कॉक बोल्ड महाराज........02
अज़मतउल्लाह उमरजई नाबाद..................................97
इकराम अलीखिल कैच डि कॉक बोल्ड कोएत्जी............12
मोहम्मद नबी कैच डि कॉक बोल्ड एनगिडी..................02
राशिद खान कैच डि कॉक बोल्ड फेहलुकवायो..............14
नूर अहमद कैच डि कॉक बोल्ड कोएत्जी.....................26
मुजीब उर रहमान कैच मारक्रम बोल्ड कोएत्जी..............08
नवीन उल हक रन आउट रबाडा...............................02
अतिरिक्त...................................................15 रन

कुल 50 ओवर 244 रन पर ऑल आउट
विकेट पतन: 1-41, 2-41, 3-45, 4-94, 5-112, 6-116, 7-160, 8-204, 9-226, 10-244

दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी...
खिलाड़ी......................................ओवर...मेडन...रन...विकेट
कगिसो रबाडा................................10........0.....40.....0
लुंगिसानी एनगिडी..........................8.3.......0.....69......2
एडन मारक्रम................................4.3......0......25.....0
गेराल्ड कोएत्जी.............................10.......1......44......4
केशव महाराज...............................10.......1......25.....2
एंडिले फेहुक्वायो.............................7.........0......36....1

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी पर राय देना आसान, कप्तानी से मेरी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं हुई: बाबर आजम