Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण परेशान हुई बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें, अभ्यास सत्र हुआ रद्द

हमें फॉलो करें दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण परेशान हुई बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें, अभ्यास सत्र हुआ रद्द
, शनिवार, 4 नवंबर 2023 (21:42 IST)
विश्व कप मैच से पहले राष्ट्रीय राजधानी में  वायु प्रदूषण के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के कारण श्रीलंका को भी शनिवार को अपना शुरुआती अभ्यास सत्र रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मास्क के इस्तेमाल के साथ अभ्यास किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप मैच को सोमवार को खेला जाना है।

बांग्लादेश की टीम बुधवार को दिल्ली पहुंच गयी थी लेकिन टीम ने शुक्रवार को अभ्यास नहीं करने का फैसला किया क्योंकि शहर में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में पहुंच गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी शनिवार को होटल के अंदर रहना ही सही समझा क्योंकि सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 था।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हालांकि शनिवार को मास्क के इस्तेमाल के साथ फिरोज शाह कोटला मैदान में अभ्यास किया।श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक सूत्र ने शनिवार के अभ्यास सत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वायु गुणवत्ता के मुद्दे के कारण इसे रद्द कर दिया गया।’’ एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

इसकी संभावना बहुत कम है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस मैच को दिल्ली से बाहर स्थानांतरित करेगी। मैच के आयोजन पर हालांकि कोई फैसला छह नवंबर को ही होगा।

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने ‘PTI-भाषा’ को बताया, ‘‘हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं। आईसीसी और हमारे मेजबान बीसीसीआई के लिए सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है । हम दिल्ली में हवा की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं। हम स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं।’’

हवा की गुणवत्ता का आकलन आमतौर पर मैच के दिन मैच अधिकारियों द्वारा किया जाता है।श्रीलंका के खिलाड़ी 2017 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान प्रदूषण से निपटने के लिए मास्क पहन कर मैदान में उतरे थे।

बांग्लादेश की टीम के निदेशक खालिद महमूद ने शुक्रवार को कहा था कि शहर में बाहर जाने के बाद उनके खिलाड़ियों को खांसी होने लगी और इसलिए प्रबंधन ने पहला अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया।  

उन्होंने टीम होटल में कहा था,‘‘कई क्रिकेटर कल (गुरुवार) बाहर निकले थे और उनमें से कुछ को खांसी की शिकायत है इसलिए इससे जोखिम जुड़ा हुआ है। इन सब कारणों से हमने अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया ताकि खिलाड़ी अस्वस्थ ना हों।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

400 रन बनाकर भी मैच हारने वाली वनडे विश्वकप की पहली टीम बनी न्यूजीलैंड