Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

199 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, भारतीय स्पिनरों ने किया कमाल

हमें फॉलो करें 199 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, भारतीय स्पिनरों ने किया कमाल
, रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (17:59 IST)
INDvsAUS  रविंद्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया

ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिये।

भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (00) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। विराट कोहली ने स्लिप में अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर उनका कैच लिया। कोहली इस तरह से भारत की तरफ से विश्व कप में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गए। उन्होंने अनिल कुंबले (14 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसके बाद डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, छह चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, पांच चौके) ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि इन दोनों को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

भारत के तीनों स्पिनरों ने चेपॉक की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया। वार्नर ने कुलदीप को उनकी गेंद पर ही कैच का अभ्यास कराया। इसके बाद जडेजा का जादू चला। उन्होंने स्मिथ की एकाग्रता भंग करके उनकी गिल्लियां बिखेरी और फिर तीन गेंद के अंदर मार्नस लाबुशेन (41 गेंद पर 27 रन) और एलेक्स कैरी (00) को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह झकझोर दिया।

लाबुशेन ने भी क्रीज पर पांव जमाने के बाद नीची रहती गेंद को स्वीप करने के प्रयास में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दिया जबकि कैरी सीधी गेंद पर पगबाधा आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 21 से 31 ओवर के बीच केवल 38 रन बनाए और इस दौरान उसके बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए।

इस बीच पंड्या को ही बल्लेबाज सहजता से खेल पाए। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 21 रन दिए। इस दौरान वॉर्नर के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में उनकी उंगली चोटिल भी हो गई। वार्नर ने इस चौके से विश्व कप में 1000 रन पूरे किए। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 19 पारियां खेली और इस तरह से विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स (20) का रिकॉर्ड तोड़ा।

रोहित शर्मा ने 36वें ओवर में कुलदीप को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया और उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (25 गेंद पर 15 रन) को तेजी से टर्न लेती गेंद पर बोल्ड करके कप्तान को निराश नहीं किया। अश्विन ने एक अन्य ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (08) को बैकवर्ड प्वाइंट पर हार्दिक के हाथों कैच कराया।

ऑस्ट्रेलिया अगर 200 रन के करीब पहुंच पाया तो उसका श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों मिशेल स्टार्क (35 गेंद पर 28) और कप्तान पैट कमिंस (15) की उपयोगी पारियों को जाता है। ऑस्ट्रेलिया:डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड

भारत :रोहित शर्मा (कप्तान). इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ODI World Cup में नीदरलैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन