Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, शाकिब अल हसन नहीं बन पाएंगे हिस्सा

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, शाकिब अल हसन नहीं बन पाएंगे हिस्सा
, गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (13:59 IST)
INDvsBAN Toss Update : भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला। दोनों टीमें अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 4 बार टकराई हैं जहां पहला मैच बांग्लादेश ने (2007 में) जीता था उसके बाद भारत ने पिछले तीनों मैचों में बांग्लादेश को हराया है। (India - Bangladesh Head To Head In ODI World Cup)

बांग्लादेश को एक बड़ा झटका, पूरी तरह से फिट न होने की वजह से बंगलदेश के नियमित कप्तान Shakib Al Hasan इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, उनकी जगह Nasum Ahmed टीम में आएं हैं और कप्तानी कर रहे हैं Najmul Hossain Shanto, Taskin Ahmed की जगह Tanzid Hasan आएं हैं  भारतीय टीम, अपने पहले वाली same team के साथ यह मैच खेलेगी।  
टॉस जीत कर बांग्लादेश के कप्तान Najmul Hossain Shanto ने कहा "मेरे और मेरे परिवार के लिए यह गर्व का क्षण। हम आज बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ताज़ा विकेट लग रहा है. अगर हम कुछ अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा।' वह (शाकिब) थोड़ा संघर्ष कर रहा है, नसुम उसकी जगह आ रहा है। भारत के खिलाफ हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं, उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रखेंगे।' मुझे उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन मैच होगा. हमें भीड़ देखना अच्छा लगता है, उम्मीद है कि वे दोनों टीमों का समर्थन करेंगे। तस्कीन की जगह हसन आए।"
 
Indian Team के कप्तान Rohit Sharma ने कहा "मैं भी पहले गेंदबाजी करता. इस समय यह काम कर रहा है, इसे बदलने का कोई कारण नहीं दिखता।  खिलाडी अच्छी स्थिति में हैं, मानसिक स्थिति भी अच्छी है और क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। अब तक तो अच्छा है, हम इस गति को जारी रखना चाहते हैं और वही टीम के साथ खेलेंगे"
 
Teams:
 
Bangladesh (Playing XI): Litton Das, Tanzid Hasan, Najmul Hossain Shanto(c), Mehidy Hasan Miraz, Towhid Hridoy, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Nasum Ahmed, Hasan Mahmud, Mustafizur Rahman, Shoriful Islam
 
India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान रोहित शर्मा का कटा तीन बार चालान, 200 की स्पीड से भगा रहे थे लेम्बोर्गिनी