AFGvsBANG बांग्लादेश ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (HPCA) धर्मशाला में शनिवार को क्रिकेट विश्वकप के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।धौलाधार की वादियों में साढ़े तीन वर्ष बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। क्रिकेट विश्वकप में पहली बार धर्मशाला में मैच खेला जा रहा है।
बंगलादेश टीम का दारोमदार उनके कप्तान शाकिब-अल-हसन और अफगानिस्तान टीम का दारोमदार पूर्व कप्तान ऑलराउंडर राशिद खान पर रहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव है।
यहां अब तक पांच एक दिवसीय मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से चार का सफल आयोजन हुआ है, जबकि 12 मार्च, 2020 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
मैच से पूर्व दोनों ही टीमें दो दिन तक यहां अभ्यास कर चुकी हैं। बंगलादेश टीम के कई खिलाड़ी धर्मशाला में पहले हुए मैचों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। बंगलादेश की टीम के पास धर्मशाला में तीन टी-20 मैच खेलने का अनुभव है, जबकि अफगानिस्तान की टीम पहली बार धर्मशाला स्टेडियम में अपना कोई मैच खेलेगी। हालांकि मई में हुए आईपीएल मैचों के दौरान अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं।
बंगलादेश की क्रिकेट टीम में शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान
और शोरीफुल इस्लाम शामिल हैं।
अफगानिस्तान की टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमान उल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान,फजल हक फारूकी और नवीन उल हक शामिल हैं।