Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या भारत के अश्वमेध घोड़े को लखनऊ में रोक पाएगी गत विजेता इंग्लैंड

हमें फॉलो करें क्या भारत के अश्वमेध घोड़े को लखनऊ में रोक पाएगी गत विजेता इंग्लैंड
, शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (15:12 IST)
INDvsENG : भारतीय टीम इस विश्व कप में जहां लगातार पांच मैच जीतकर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साबित हुई है तो Defending Champions England के सामने अब सेमीफाइनल (ODI World Cup 2023 Semi Final) में दौड़ में बने रहने का प्रश्न है और ऐसे में दोनों टीमें रविवार को आमने सामने होंगी तो मेजबान का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। (ENGvsIND Lucknow)
 
Rohit Sharma की कप्तानी वाली Team India ने लगातार पांच मैच जीते हैं जबकि White Ball Cricket की नई परिभाषा (Bazball) गढने वाले इंग्लैंड के सामने टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाए रखने की लड़ाई है ।
 
T-20 और ODI Cricket में ‘Bazball’ यानी अति आक्रामक खेल से इंग्लैंड को पिछले कुछ समय में सफलता जरूर मिली है लेकिन भारतीय हालात में यह दाव उलटा पड़ा है। नतीजा यह है कि मौजूदा चैम्पियन टीम लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर है। (Defending Champions England in ODI World Cup 2023)
 भारत को इस मैच में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी (Hardik Pandya will not play against England due to injury)। Spinners की मददगार पिच पर आम तौर पर Shardul Thakur की जगह Ravichandran Ashwin को उतारा जाता है लेकिन पंड्या की गैर मौजूदगी में Indian Team Management को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना पड़ सकता है ।
 
Jasprit Bumrah, Kuldeev Yadav और Ravi Ashwin का चयन तो तय है । तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को उतारने के लिए  मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) या मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) में से एक को बाहर करना होगा। शमी ने धर्मशाला (Dharamsala) में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए लिहाजा उन्हें अब बाहर रखना मुश्किल होगा। (Ravi Ashwin, Mohammed Shami in INDvsENG)
 
 रोहित शर्मा से अच्छी शुरूआत मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है । टीम लक्ष्य का पीछा करने में महारथी साबित हुई है । पंड्या की गैर मौजूदगी में छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं । टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होने के बाद वह एक प्रभावी पारी खेलने को बेताब होंगे ।
 
धर्मशाला में Shreyas Iyer के विकेट से शॉर्टपिच गेंदों के सामने उनकी कमजोरी पर फिर चर्चा होने लगी है । वह अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे ।
 
Dengue के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे Shubman Gill से भी एक बड़ी पारी का इंतजार है । वहीं लखनऊ में विराट कोहली (Virat Kohli) Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां शतक भी जमा सकते हैं ।
 
कानपुर के कलाई के स्पिनर कुलदीप का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बल्लों को खामोश रखने का होगा ।
 
इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं लेकिन उन्हें एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलना होगा । जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं लेकिन इनमें से कोई नहीं चल पा रहा ।
 
टी20 क्रिकेट में आते ही लप्पेबाजी चल जाती है लेकिन वनडे क्रिकेट की अपनी जरूरतें हें । इंग्लैंड के बल्लेबाजो को हालात को बेहतर भांपते हुए अपनी शैली में बदलाव करना होगा । उन्हें लखनऊ की पिच पर संयम से काम लेना होगा ।
 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीसे टॉपली चोट के कारण बाहर हो गए हैं । ब्रायडन कार्स ने उनकी जगह ली है । मार्क वुड फॉर्म में नहीं हें लेकिन मोईन अली और आदिल रशीद जैसे अनुभवी स्पिनर परेशानी का सबब हो सकते हैं ।(भाषा)
 
टीमें :
 
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।
 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
 
मैच का समय : दोपहर दो बजे से 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

388 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर पर चढ़ गए कंगारू, कीवी गेंदबाजों का बना कीमा